Karan Tacker Spotted At Laxmi Gym
इंडिया न्यूज़, मुंबई
करन टैकर हिंदी टीवी सीरियल की दुनिया के सबसे अच्छे दिखने वाले अभिनेताओं में से एक हैं। इन्होने अपने लुक्स और अपनी बॉडी से अपनी फीमेल फैंस का दिल जीत के रखा है। करन टैकर एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ साथ एक मॉडल और एक बढ़िया होस्ट भी हैं। करन का सबसे लोकप्रिय किरदार ‘वीरेन सिंह वढेरा’ का माना जाता है।
करन टैकर को अपने इस किरदार को दर्शाने के लिए कई अवार्ड्स से भी नवाज़ा जा चुका है। सीरियल के अलावा करन को कुछ रियलिटी शोज और बॉक्स क्रिकेट लीग में भी भाग लेते हुए देखा गया है। करन टैकर को हाल ही में लक्ष्मी जिम के बाहर स्पॉट किया गया।
अभिनेता ग्रे कलर के ऑउटफिट में नज़र आये। वह इस ऑउटफिट में बेहद हैंडसम नज़र आ रहे थे। कोरोना के नियमों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने मास्क भी पहना हुआ था। अत्याधिक जानकारी के लिए देखें सम्बंधित वीडियो
Read Also : Fardeen Khan Got Corona, मोटीवेट करते हुए लिखा “हैप्पी आइसोलेटिंग”
Connect With Us : Twitter Facebook