इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):

बी टाउन की गार्जियस अदाकारा करीना कपूर खान अपनी अपकमिंग ओटीटी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थी। बता दें कि निर्देशक सुजॉय घोष के अनटाइटल्ड ओटीटी प्रोजेक्ट की शूटिंग खत्म होने के बाद करीना ने सेट से कुछ बिहाइंड द सीन (बीटीएस) तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में फिल्म की कास्ट और क्रू के अलावा करीना के पति अभिनेता सैफ अली खान और बेटे तैमूर को भी देखा जा सकता है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि करीना ने इस फिल्म की शूटिंग में अपने परिवार के साथ एन्जॉय भी किया है।

करीना ने फोटो शेयर कर क्रू की तारीफ की

आपको बता दें कि करीना कपूर खान ने फोटोज शेयर करने के साथ ही फिल्म के कू्र की तारीफ की है। वह लिखती हैं- ‘डीएसएक्स! बेस्ट क्रू, बेस्ट राइड, बेस्ट टाइमङ्घ और मुझे यकीन है कि यह बेस्ट फिल्म भी है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फोटोज में करीना के अलावा डायरेक्टर सुजॉय घोष और को-स्टार्स विजय वर्मा, जयदीप अहलावत भी कैंडिड पोज देते नजर आ रहे हैं। करीना के चेहरे की मुस्कान बता रही है कि वह इस प्रोजेक्ट को लेकर कितनी उत्साहित हैं।

फोटोज पर फैंस और सेलेब्स कर रहे हैं रिएक्ट

kareena-kapoor-khan-photo

बता दें कि करीना के इस फोटो डंप पर प्रियंका चोपड़ा समेत अन्य सेलेब्स और फैंस ने भी रिएक्ट किया है। करीना का मजाक उड़ाते हुए विजय वर्मा लिखते हैं- ‘सब मोह माया है’। वहीं करीना की भाभी सबा पटौदी ने अपनी भाभी को शुभकामनाएं दी हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है लेकिन इसकी अनाउंसमेंट होनी बाकी है।

फैंस ने फिल्म को लेकर अपना एक्साइटमेंट जाहिर किया है। एक यूजर ने लिखा- ‘इसे देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता, और मुझे यकीन है कि आपका ओटीटी डेब्यू कमाल का होने वाला है।’ एक अन्य ने लिखा- ‘बेहद प्यारी पोस्ट बेबो।’

फिल्म के सेट पर सैफ और तैमूर भी नजर आए थे

आपको बता दें कि करीना की इस फिल्म के सेट पर तैमूर और सैफ भी जा चुके हैं। वहीं शेयर की फोटो में आप देख सकते है कि जहां सुजॉय ब्रूस ली का पोस्टर हाथ में पकड़े नजर आ रहे हैं वहीं तैमूर ने कैमरे पर अपना स्माइल पोज दिया है। दूसरी तस्वीर में सैफ और करीना को सुजॉय से बात करते देखा जा सकता है।

जापानी उपन्यास पर आधारित है फिल्म

यह फिल्म जापानी उपन्यास ‘द डिवोशन आॅफ सस्पेक्ट एक्स’ पर आधारित है। 2005 का यह सबसे अधिक बिकने वाला मर्डर मिस्ट्री लेखक कीगो हिगाशिनो ने लिखा है। इसकी कहानी एक अकेली मां और उसकी बेटी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्होंने एक अपराध किया है। अब देखना होगा कि क्या करीना इस फिल्म को उपन्यास के किरदार कितना सही दिखती है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube