इंडिया न्यूज़,दिल्ली(Kareena Kapoor) बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान बेहतरीन अदाकारा के साथ-साथ दो बच्चों को जन्म देने के बाद भी सुपरफिट हैं। जिसकी वजह से वो आए दिन फिटनेस को लेकर लोगों को इंस्पायर करती रहती हैं, साथ ही करीना अक्सर अपने वर्कआउट वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। लेकिन हाल ही में करीना का एक वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं।
दरअसल, हाल ही में करीना कपूर खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है,और वीडियो के साथ में करीना ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे बेस्ट वर्कआउट बडी के साथ वर्कआउट करते हुए। करीना के इस शेयर वीडियों में करीना ब्लैक कलर के जिम वियर में टेबल के ऊपर सिर रखकर वर्कआउट करती नज़र आ रही हैं। वहीं करीना का छोटा बेटा जेह वर्कआउट करतें समय वहां पहुंच जाता है और करीना के पास आकर खेलने लगता है। जेह को पास आते देख करीना वर्कआउट करते हुए ही जेह को सहलाती हैं, लेकिन जेह झटपट कुछ सेकंड में ही वहां से भाग जाता है।
करीना के इस शेयर वीडियो को इंस्टाग्राम पर कुछ मिनटों में ही 50 हजार से अधिक लोग लाइक्स कर चुके हैं, वहीं करीना की तारीफ करते हुए एक फैन ने कमेंट कर लिखा, “यू आर ऑसम बेबो”, वहीं एक दूसरे फैन ने लिखा, “जेह बेहद क्यूट है” इसके साथ ही एक और फैन ने लिखा, “आप पृथ्वी की सबसे फिटेस्ट मॉम हैं।”
करीना कपूर और जेह की वायरल वीडियो नीचे देखे
Also Read: पति आदिल के जेल जाने के बाद राखी ने कहा- ‘मैं गुनाह नहीं करना चाहती’