आजादी के 75 वर्ष पूरे होने व कारगिल दिवस के उपलक्ष्य में जम्मू-कश्मीर पीपुल्स फोरम द्वारा जम्मू के गुलशन ग्राउंड में आयोजित समारोह में भाग लेने के लिए रक्षा मंत्री रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह थोड़ी देर पहले जम्मू पहुंचे और उन्होंने जम्मू-कश्मीर के शहीदों के परिजनों के साथ मुलाकात की। हर कोई इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्साहित है। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राजौरी, सांबा, आरएसपुरा व पुंछ से सबसे शहीदों के सबसे ज्यादा परिजन पहुंचे हैं।