India News (इंडिया न्यूज़), Karnataka Election: कर्नाटक विधानभा (Karnataka Assembly Election) चुनाव को लेकर कांग्रेस ने घोषणा पत्र में कहा कि यदि हमारी सरकार कर्नाटक (Karnataka) में बनती है तो हम बजरंग दल को बैन कर देंगे। अब आखिर बीजेपी कैसे चुप रह सकती थी, बीजेपी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि वह राज्य के हर गांव-हर मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करने वाली है।
पीएम मोदी ने लगाए बजरंग बली की जय के नारे
दूसरी तरफ पीएम मोदी ने आज यानी 3 मई को दक्षिण कर्नाटक के मुदबिदरी में एक रैली को संबोधित किया और वहां बजरंग बली की जय के नारे लगाए। बीजेपी ने बजरंग दल पर बैन लगाने वाली बात को राज्य में 10 मई को होने वाली वोटिंग से पहलु चुनावी मुद्दा बनाने के लिए पूरी तरह कमर कस ली है। कल शाम 7 बजे बीजेपी राज्य के हर मंदिर, ग्राम पंचायत में और शहरी इलाके में हनुमान चालिसा का पाठ करेगी।
कांग्रेस शांति की दुश्मन
पीएम मोदी आगे कहा कि जो युवा जीवन में पहली बार वोट (First Vote) देने जा रहे हैं वो कर्नाटक का भविष्य तय करने जा रहे हैं। पहली बार वोट देने जाने वाले मेरे बेटे-बेटियों आपको अगर अपना करियर बनाना है, अपने मन का काम करना है तो यह कांग्रेस के रहते संभव नहीं होगा। कांग्रेस कर्नाटक में शांति की दुश्मन है, विकास की दुश्मन है। कांग्रेस आतंक के आकाओं को बचाती है, तुष्टिकरण को बढ़ाती है।
ये भी पढ़ें- Maharashtra Politics: बीजेपी ने ठहराया संजय राउत को शरद परिवार में आग लगाने का जिम्मेदार, कहा- शकुनि मामा…