Karnataka: कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में एक युवक ने परीक्षा देने आई तीन छात्राओं पर एसिड से हमला कर दिया. हमले में तीनों झुलस गए। एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एकतरफा प्यार का मामला बताया जा रहा है। इसका निशाना तो एक छात्रा थी, लेकिन उसकी दो सहेलियां भी इसकी चपेट में आकर झुलस गईं।
ये भी पढ़े:-INLD प्रमुख Nafe Singh Rathee की हत्या मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गोवा से किया गिरफ्तार
तेजाब फेंकने से पहले छात्र ने क्या कहा?
छात्रा पर तेजाब फेंकने से पहले उसने कहा, तुमने मुझे ठुकरा दिया, तुम किसी और की नहीं हो सकती। तीनों छात्राओं को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि तीनों छात्राएं 12वीं की परीक्षा देने जा रही थीं। जैसे ही वह स्कूल के गेट पर पहुंची, वहां मास्क और टोपी पहनकर पहुंचे शख्स ने उस पर तेजाब फेंक दिया।
कौन था आरोपी
आरोपी की पहचान केरल निवासी 23 वर्षीय अबीन के रूप में हुई है। वह एमबीए की पढ़ाई कर रहा है. आरोपियों के पास से एसिड की अन्य बोतलें भी बरामद की गई हैं. आरोपी एबिन ने तीन छात्राओं में से एक से अपने प्यार का इजहार किया था. छात्रा ने उसके प्रस्ताव को खारिज कर दिया था और उसे अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा था। इसके बाद अबीन ने छात्र को निशाना बनाया।
ये भी पढ़े:-टिकट कटने पर मीडिया पर झल्लाईं Sadhvi Pragya, बोलीं- “मेरी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश करते हैं”