India News (इंडिया न्यूज़), Kartik Aaryan, दिल्ली: 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड फंक्शन जो 28 जनवरी को गुजरात में रखा गया था। इस फंक्शन में बी-टाउन के कई सितारे शामिल हुए थे। वही फैंस उन्हें देखकर बेकाबू भी हुए। बता दे कि अवॉर्ड फंक्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक्टर कार्तिक आर्यन को देख भेड़ बेकाबू हो गई। जिससे बड़े हादसे का शिकार होते-होते लोग बचे।

कार्तिक को देख बेकाबू हुई भीड़

बता दे कि रविवार को फिल्मफेयर 2024 फंक्शन अहमदाबाद में रखा गया था। जहां पर बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए। जिनमें कार्तिक आर्यन भी एक थे। अवॉर्ड नाइट में धमाकेदार परफॉर्मेंस देने के बाद कार्तिक अपने फैंस से मिलने के लिए उनके बीच पहुंचे। इस दौरान कुछ ऐसा हो सकता था जो बड़े हादसे का शिकार भी बन जाता।

बैरिकेड टूटने की हुआ हादसा

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्तिक के फैंस बैरिकेड के पीछे खड़े नजर आ रहे हैं और वही कार्तिक की पहुंचते ही वह सभी खुशी से एक्साइटेड हो जाते हैं और “कार्तिक-कार्तिक” चिल्लाने लगते हैं। इस बीच जब कार्तिक एक फैन से हाथ मिलाने लगता है। तो वहां मौजूद बाकी फैंस बेकाबू हो जाते हैं और बैरिकेड टूट जाता है। जिस वजह से फैंस एक दूसरे के ऊपर गिरने पड़ने लगते हैं। तभी कार्तिक एकदम से पीछे हो जाता है और हादसे का शिकार होने से बच जाते है।

पुलिसकर्मी की वजह से बची जान

इस दौरान कार्तिक को बचाने के लिए वहां मौजूद सिक्योरिटी और पुलिसकर्मियों ने सहायता की। बता दे कि अभी एस हादसे में किसी के घायल होने के कोई खबर सामने नहीं आई है। सोशल मीडिया पर वायरल होने की वजह से हर कोई बस यही चिंता कर रहा है कि किसी को कोई हानि न हुई हो। Kartik Aaryan

इस फिल्म में नजर आने वाले हैं कार्तिक

कार्तिक के काम की बात की जाए तो वह जल्द ही मोस्ट अवेटेड फिल्म “चंदू चैंपियन” में नजर आने वाले हैं। हाल में ही एक्टर ने एक लुक को अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था। जो फैंस को काफी पसंद आया, कार्तिकी की ये फिल्म 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जिसे फिल्ममेकर कबीर खान द्वारा बनाया जा रहा है।

इसके अलावा बता दे की कार्तिक का एक और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपनी एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस सारा अली खान को फ्लाइंग किस करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के पीछे की सच्चाई क्या है, यह तो अभी तक साफ नहीं हुआ है लेकिन यह वीडियो काफी तेजी से उन दोनों के फैंस के बीच वायरल हो रही है।

 

ये भी पढ़े: