Shehzada, Kartik Aaryan Shared Photos: बॉलीवुड के सुपरस्टार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘शहजादा’ (Shehzada) का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। बता दें कि अपनी इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए एक्टर पंजाब की यात्रा पर निकले थे। अब उन्होंने रविवार को अपनी इस यात्रा से कुछ फोटोज़ शेयर की हैं, जिसमें उनका देसी अवतार दिख रहा है। ये फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं।

पंजाब टूर से शेयर की फोटोज़

आपको बता दें कि सामने आई फोटोज़ में देखा जा सकता है कि कार्तिक एक ढाबे पर लोगों के साथ मस्ती करते हुए दिख रहें हैं। पहली फोटो में देखा जा सकता है कि कार्तिक एक चारपाई पर बैठकर मुस्कुराते हुए हाथों में चाय लिए पोज दे रहें हैं। दूसरी फोटो में ढाबे के बाहर चारपाई पर बैठकर खाने का इशारा करते दिख रहें हैं। जबकि तीसरी फोटो में कार्तिक ढाबे के पास खड़े एक गन्ने से भरे ट्रैक्टर से गन्ना खाते हुए दिख रहें हैं।

पंजाब टूर की इन फोटोज़ को कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर कर एक खास कैप्शन भी दिया है, जिसमें लिखा, “जब पंजाब में…. #Shehzada टूर।” बता दें कार्तिक आर्यन की इस फिल्म का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हो गया था, जिसमें एक्टर अपने रोमांटिक अंदाज के साथ-साथ रोमांस का भी तड़का लगा रहें हैं। साथ ही ट्रेलर में हल्की-फुल्की कॉमेडी भी देखने को मिल रही है।

इस दिन रिलीज होगी शहजादा

इस फिल्म के बारे में बात करें तो रोहित धवन के निर्देशन में बन रही ‘शहजादा’ तेलुगु फिल्म ‘अला वैकुंठपूर्मुलु’ का रीमेक है, जिसमें साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े ने मुख्य किरदार निभाया है। ये फिल्म 10 फरवरी, 2023 को वैलेंटाइन डे वीक के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।