Kartik Aaryan ‘Bhool Bhulaiyaa 3’: बॉलीवुड में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और विद्या बालन (Vidya Balan) की सुपरहिट फिल्म भूल भुलैया साल 2007 में रिलीज हुई थी। वहीं ठीक 15 साल बाद इस फिल्म का दूसरा पार्ट साल 2022 में रिलीज हुआ, जिसमे अक्षय कुमार के साथ विद्या बालन नहीं बल्कि कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की जोड़ी नज़र आई।
बता दें कि अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित, भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) साल की सबसे बड़ी कमाई करने वाली साबित हुई और बॉक्स ऑफिस पर अपने प्रदर्शन के लिए ब्लॉकबस्टर टैग अर्जित किया। वहीं अब इस फिल्म का तीसरा पार्ट भी जल्द आने वाला है, जिसका खुलासा फिल्म निर्माता भूषण कुमार ने किया है।
भूषण कुमार ने ‘भूल भुलैया 3’ की पुष्टि
आपको बता दें कि हॉरर कॉमेडी इस फिल्म के अब तक दो पार्ट रिलीज हो चुके हैं और दोनों ने ही पर्दे पर शानदार कमाई की है। दर्शकों को अक्षय कुमार और कार्तिक आर्यन की ये फिल्म काफी पसंद आई। वहीं, अब फिल्म के निर्माता भूषण कुमार ने पुष्टि की है कि वो जल्द भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) भी लाने वाले है।
साल 2025 में होगी रिलीज!
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भूषण कुमार ने कहा है कि साल 2024 के मिड में इस भूल भुलैया 3 की शूटिंग की जाएगी और साल 2025 में इसे रिलीज किया जाएगा।
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे कार्तिक
कार्तिक आर्यन के वक्रफ्रंट की बात करें तो वो जल्द फिल्म ‘आशिकी 3’ से दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहें हैं। कार्तिक आर्यन की ये अपकमिंग पॉपुलर फिल्म ‘आशिकी’ की फ्रेंचाइजी है। ‘आशिकी 1’ और ‘आशिकी 2’ काफी हिट हुई थी। ‘आशिकी 3’ को अनुराग बसु डायरेक्ट करने वाले हैं। इसके अलावा एक्टर शहजादा, कैप्टन इंडिया और सत्यप्रेम की कथा में भी नजर आएंगे।