इंडिया न्यूज, मुुंबई:
Kartik Aaryan: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बन चुकी है। कार्तिक एक बार फिर से अपनी अगली फिल्म के साथ दर्शकों को मनोरंजन का डोज देने के लिए तैयार हैं। कार्तिक आर्यन को फिल्म धमाका (Dhamaka) जो कि नेटफ्लिक्स (Netfilx) पर रिलीज होने वाली है उनका ट्रेलर दर्शकों के बीच आ चुका है। इंटेंस, ग्रिपिंग और हार्ड-हिटिंग, कार्तिक आर्यन हार्डबॉल पत्रकार अर्जुन पाठक के रूप में डिजिटल स्पेस में धमाल मचा रहे है।
राम माधवानी द्वारा निर्देशित धमाका का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है, जिसमें कार्तिक के ट्रांसफॉर्मेशन ने प्रशंसकों हैरान कर दिया। दिलचस्प बात यह है कि कार्तिक कुछ समय से रोमांटिक-कॉमेडी स्पेस पर राज करते आये है, वहीं धमाका उनके करियर का एक टर्निंग पॉइंट है जिसने उनके करियर ग्राफ में एक नया डायमेंशन जोड़ दिया है। ट्रेलर को देखते हुए, धमाका कार्तिक आर्यन के परफॉर्मेंस द्वारा समर्थित कंटेंट का एक आकर्षक पीस है।
(Karthik Aryan) Dhamaka ओटीटी प्लेटफॉर्म Netfilx पर रिलीज की जाएगी
अभिनेता ने अपने करैक्टर में ढलने के लिए इंटेंस तैयारी की है। बता दें कि धमाका में कार्तिक एक सनकी पूर्व न्यूज एंकर की भूमिका निभा रहे है, जिसे उसके रेडियो शो पर एक अलार्मिंग कॉल आता है और उसे करियर में वापसी का मौका दिखाई देता है, हालांकि, इससे उसे अपने विवेक की कीमत चुकानी पड़ सकती है।
वहीं Kartik Aaryan ने सोशल मीडिया पर पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि कल होगा धमाका, धमाका का ट्रेलर कल रिलीज होगा। इस फिल्म का इंतजार कार्तिक के फैन बेसब्री से कर रहे हैं। हालांकि ये फिल्म सिनेमाघरों में आकर सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। ये फिल्म राम माधवानी द्वारा निर्देशित है। ये एक कोरियन फिल्म द टेरर लाइव की आफिशियल रीमेक है।
Read More: Happy Birthday Sunny Deol बॉबी देओल ने खास तस्वीर शेयर कर किया बर्थडे विश
Connect With Us : Twitter Facebook