Kartik Aaryan-Kiara Advani: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी ने फिल्म भूल भुलैया 2 में खूब धमाल मचाई। दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इसी बीच दोनों कलाकारों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दर्शकों को फिर से एक बार ये जोड़ी बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। क्योंकि कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ में नजर आएंगे। इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर घोषणा कर दी गई है।
आपको बता दें कि फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ एक लव स्टोरी है। इस फिल्म में कार्तिक और कियारा की जोड़ी रोमांस करती हुई दिखाई देगी। फिल्म भूल भुलैया 2 एक हॉरर कॉमेडी होने के बाद भी दोनों स्टार के बीच जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिली थी। ऐसे में ‘सत्य प्रेम की कथा’ से दोनों दर्शकों का दिल जीतते हुए नजर आ सकते हैं।
इस दिन दस्तक देगी ‘सत्य प्रेम की कथा‘
फेमस फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने हाल ही में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ की रिलीज डेट की घोषणा की है। अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर तरण ने फिल्म की जानकारी शेयर की है। उन्होंने बताया कि डायरेक्टर समीर विध्वंश के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ अगले साल 29 जून, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फेमस फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म के निर्माता हैं।
भूल भुलैया 2 में कार्तिक-कियारा की जोड़ी को मिला प्यार
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी ने फिल्म भूल भुलैया 2 में जिस तरह से अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया था। उससे ये जोड़ी दर्शकों के दिलों पर छा गई है। दोनों स्टार ने पहली बार भूल भुलैया 2 में साथ में काम किया था। फिल्म को मिली सफलता ने ये बता दिया कि कार्तिक और कियारा का काम फिल्म में कितना सराहनीय रहा। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने इस साल 180 करोड़ का जबरदस्त बिजनेस किया।
Also Read: बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड पर सुनील शेट्टी ने जताया अफसोस, कहा- ‘मैं इसमें दखल नहीं दे सकता’