इंडिया न्यूज, Haryana News (Kartik Sharma Gurugram Deepashram Visit): शिक्षक दिवस (Teacher’s day) के अवसर पर सांसद कार्तिक शर्मा (MP Kartik Sharma) सोमवार को गुरुग्राम पहुंचे, जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरान सांसद कार्तिक शर्मा गुरुग्राम के राजीव नगर स्थित दीप आश्रम (Deepashram) पहुंचे।
यह आश्रम अनाथ व स्पेशल बच्चों के लिए बनाया गया है, जहां इन स्पेशल बच्चों के इलाज के साथ-साथ उनकी शिक्षा का भी ध्यान रखा जाता है। सांसद कार्तिक शर्मा ने इस दौरान दीप आश्रम में बच्चों के लिए मोबाइल टैब भी सहायता के तौर पर वितरित किए। सांसद ने इन स्पेशल बच्चों के साथ कई चर्चाएं भी की व इनकी शिक्षा एवं स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
सांसद कार्तिक शर्मा ने कहा कि जो स्पेशल चाइल्ड हैं उनकी शिक्षा कैसे हो, कैसे उन्हें सक्षम बनाया जाए और उनका टीचर डे कैसे बनता है। कैसे उनके शिक्षक उन्हें पढ़ाते हैं इसको लेकर वह आज इस दीप आश्रम में आए, जहां उन्होंने ऐसे बच्चों से मुलाकात की।
उन्हें सक्षम बनाने के लिए ट्रेनिंग देने वाले टीचर से भी चर्चा की। यहां के टीचर काफी मुश्किल और दुर्गम स्थिति में काम करते हैं। इन बच्चों को कैसे सक्षम बनाया जाए, यह इनके लिए एक बड़ी चुनौती भी रहती है। हम ऐसे शिक्षकों की और स्पेशल बच्चों की अधिक से अधिक मदद करनी चाहिए जो कि हम करेंगे। उन्होंने कहा कि वे आश्रम की मदद के लिए हमेशा तत्पर हैं। उन्होंने आश्रम के लिए दवाएं और अन्य वस्तुएं देने की भी बात कही।
वहीं इस दौरान सांसद कार्तिक शर्मा ने एक ऐसे ग्रेजुएट युवा राजू से मुलाकात कर चर्चा की जो इसी दीप आश्रम में बचपन से रह रहा है। राजू शारीरिक तौर पर दिव्यांग है, लेकिन कुछ बेहतर कर सके, इसके लिए इसने अपनी पढ़ाई जारी रखी। वह भविष्य में ऐसे स्पेशल बच्चों के लिए टीचर बनना चाहता है, जिसके लिए वह बीएड करना चाहता है।
राजू स्पेशल एजुकेशन में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहता है ताकि वह इन स्पेशल बच्चों को पढ़ा सके और इन्हें सक्षम बना सके। मौके पर सांसद कार्तिक शर्मा ने कहा कि हमें ऐसी सोच और ऐसे युवाओं को सराहना करनी चाहिए और इन्हें आगे बढ़ाना चाहिए। सांसद कार्तिक शर्मा ने इस दिव्यांग युवा राजू को टीचिंग लाइन में नौकरी के लिए आॅफर भी दिया, ताकि वह इन्हीं बच्चों को आगे बढ़ा सके और ऐसे में इस बच्चे की आर्थिक सहायता की बात की और उसे पढ़ने के लिए टैब भी दिया।
दिव्यांग युवा राजू ने कहा कि वह दीप आश्रम में बचपन से रहा है। वह चाहता है कि वह ऐसे स्पेशल बच्चों को पढ़ाए। उन्हें सक्षम बना सके ताकि वह बच्चे आगे बढ़ सकें। क्योंकि यहां से ज्यादा जरूरतमंद बच्चा और कहीं नहीं होगा। राजू ने बताया कि सांसद कार्तिक शर्मा ने उन्हें नौकरी का आफर दिया है। यह उसके लिए काफी सहायक है और वह इसके लिए शुक्रगुजार रहेंगे। राजू ने कहा कि वह सांसद कार्तिक शर्मा के आभारी हैं जिन्होंने उन्हें मौका दिया है।
ये भी पढ़े : घुसपैठ की कोशिश के दौरान पकड़े गए आतंकी की हार्ट अटैक से मौत
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
India News (इंडिया न्यूज),CM Sukhu: CM सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि भोटा अस्पताल को…
India News RJ(इंडिया न्यूज़), Rajasthan By Election Results: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए…
Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे पर विष्णु जैन ने बताया कि उनकी…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली के रिहायशी इलाकों में अवैध रूप से चलने…
India News(इंडिया न्यूज)Jaipur hotel:राजस्थान के जयपुर में एक दोस्त ने अपनी सूझबूझ से दूसरे दोस्त…
India News Delhi(इंडिया न्यूज़), Neha Singh Rathore ON Kejriwal : 'यूपी में का बा?' और…