इंडिया न्यूज, मुंबई:
Karva Chauth 2021: आज करवाचौथ (Karva Chauth) का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज के दिन सुहागिनें अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है तथा शाम को चांद देखने के बाद ही ये व्रत खोलती है। बॉलीवुड में भी ये पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। बॉलीवुड स्टार्स ने अपने प्रशंसकों को करवा चौथ के पर्व की शुभकामनाएं दी है।

अमिताभ बच्चन, शिल्पा शेट्टी, पंकज त्रिपाठी समेत कई बॉलीवुड और टेलीविजन स्टार्स ने स्पेशल पोस्ट साझा करके आज के दिन की प्रशंसकों को शुभकामनाएं दी हैं। वही अमिताभ बच्चन ने वाईफ जया बच्चन के साथ एक प्यारी सी फोटो साझा की है। ये तस्वीर फिल्म कभी खुशी कभी गम की है। तस्वीर में अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन को गले लगाया हुआ है। उन्होंने तस्वीर साझा करते हुए लिखा- करवा चौथ की अनेक शुभकामनाएं।

(Karva Chauth 2021) राज के लिए शिल्पा ने भी रखा व्रत

शिल्पा शेट्टी ने भी पति राज कुंद्रा के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सरगी की फोटो साझा की है। साथ ही वीडियो में पंकज त्रिपाठी बोलते हैं कि नमस्ते दोस्तों आजकल दुनिया में वैसे ही बेहद अजीबोगरीब चीजें हो रही हैं।

आज हम पति एवं पत्नी करवा चौथ सेलिब्रेट कर रहे हैं। आप सभी को करवा चौथ की बेहद सारी शुभकामनाएं। सुष्मिता सेन की भाभी चारू असोपा ने भी करवा चौथ की बधाइयां दी हैं। उन्होंने अपनी एक बेहद ही खूबसूरत फोटो साझा की है। इस तस्वीर में चारू दुल्हन की तरह सजी दिखाई दे रही हैं। उन्होंने पीले रंग का लहंगा चुनरी पहना है। चारू ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा- हैप्पी करवा चौथ सभी खूबसूरत महिलाओं को।

Read More: Karva Chauth 2021 बॉलीवुड की ये हसीनाएं रखेंगी आज पहला करवा चौथ व्रत

Connect With Us : Twitter Facebook