Categories: Live Update

Karwa Chauth Makeup Tips करवा चौथ पर करें नेचुरल ग्लो के लिए अपनाएं ये टिप्स

Karwa Chauth Makeup Tips: Karva Chauth Par Keise Payen Natural Glow : शादी के बाद पहला करवाचौथ हो या दसवां, महिलाओं को इस दिन सजने-संवरने का खूब उत्साह रहता है। इस दिन हर महिला चाहती है कि वह दूसरी किसी भी महिला से ज्यादा खूबसूरत लगे।

अगर इस करवा चौथ आप भी शाम को पूजा करते समय अपना नेचुरल स्किन ग्लो बरकरार रखते हुए दुल्हन जैसी खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो ट्राई करें ये सीक्रेट मेकअप टिप्स।

नेचुरल मेकअप (Karwa Chauth Makeup Tips)

मेकअप में ब्लशर लगाने से नेचुरल ग्लो मिलता है। आप लिपस्टिक को ब्लश की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं लेकिन इसे सीधे तौर पर नहीं लगाएं। लिपस्टिक को उंगली से हल्का सा दबाते हुए गाल पर मलिए, जब तक कि आपको नेचुरल कलर न मिल जाए।

Karva Chauth Par Keise Payen Natural Glow
– एक अच्छे मॉइश्चराइजर को स्पंज की मदद से माथे, गाल, नाक और ठोडी पर लगाएं।
– इसके बाद गोल्डन कलर का आईशैडो पलकों पर लगाएं। इसे स्किन के कलर से मैच होने तक मिलाएं। इसके बाद हाईलाइटर की मदद से आंखों को उभारें। आईब्रो पेंसिल की मदद से आईब्रो को भरें।
– आंखों के बाहरी कोने से शुरू करके अंदरुनी कोने तक लाइनर लगाएं। आंखों के बाहरी हिस्से पर एक छोटा सा स्ट्रोक बनाएं। उसके बाद मसकारा और काजल की मदद से आखों के मेकअप को पूरा कर लें। आंखों को स्मोकी लुक देने के लिए ब्राउन और ब्लैक आईशैडो मिलाकर लगाएं।
– होंठों पर लिपस्टिक लगाने के लिए लिप लाइनर का रंग आपकी लिपस्टिक के कलर से मैच करता हुआ होना चाहिए। उसके बाद होंठों में कलर भरने के लिए किसी अच्छे लिप ग्लॉस का इस्तेमाल करें।
ट्राई करें भारी झुमके
अगर आपने करवा चौथ पर अपना मेकअप हल्का रखा है तो उसके साथ बड़े-बड़े झुमके पहनें। साथ ही नोज रिंग बड़ी कैरी कर रही हैं तो मांग टीका छोटा पहनें।
जूड़ा नहीं इस करवा चौथ फ्रंट पफ ट्राई करें
अब तक आपने फिल्मों में कई अभिनेत्रियों को लंहगों के साथ बड़े जूड़े बनाए हुए देखा होगा। लेकिन अब यह फैशन थोड़ा पुराना हो गया है। इस करवा चौथ हल्के मेकअप के साथ जूड़ा नहीं पफ ट्राई करें। अगर चेहरे पर पफ सूट न करें तो बालों में सेंट्रल पार्टिंग करके बालों को फ्लैट खुला छोड़ दें।

हैवी एम्ब्रॉयडरी के आउटफिट करें ट्राई (Karva Chauth Par Keise Payen Natural Glow)

करवा चौथ पर अक्सर महिलाएं ट्रेडिशनल आउटफिट्स पहनना पसंद करती हैं। कई महिलाएं इस दिन अपनी शादी में पहनी गई साड़ी या लहंगें को पहनती हैं। अगर आपको इस बार दूसरों से अलग दिखना है तो आप हैवी एम्ब्रॉयडरी की लाइट वेट आउटफिट ट्राई कर सकती हैं।

इसके लिए आप हैवी लुक वाली कुर्ती को लहंगे या लाईट वेट के एथनिक स्टाईल के प्लाजो के साथ भी पहन सकती हैं साथ ही हैवी एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ बीडिड या स्टोन वर्क के बॉर्डर वाली लाईट वेट साड़ी से अपने करवा चौथ लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

ज्वैलरी (Karva Chauth Par Keise Payen Natural Glow)

महिलाओं और गहनों का रिश्ता बहुत पुराना है। अक्सर ट्रेडिशनल और एथनिक लुक के लिए महिलाएं हैवी ज्वैलरी पहनना पसंद करती हैं। अगर आप आफिस जाने वाली महिला हैं तो आप फंकी और लाइट वेट ज्वैलरी भी ट्राय कर सकती हैं। इसके अलावा आप मांग टीका,गोड़ला या माथा पट्टी भी पहन सकती हैं।

करवा चौथ पर ध्यान रखने योग्य क्या करें और क्या न करें (Karva Chauth Par Kya Karen Or Kya Na Karen)

* एक सास अपनी बहू को जो सरगी देती है वह न केवल प्रथा है बल्कि इसमें वह भोजन भी होता है जिसे आप सुबह सूर्योदय से पहले खाते हैं। चूंकि आपको केवल एक बार खाने की अनुमति नहीं है, इसलिए सिरदर्द, चक्कर आने से बचने के लिए सही खाना जरूरी है। कोशिश करें कि सुबह के समय प्रोटीन और कॉम्प्लेक्स कार्ब्स से भरपूर खाद्य पदार्थों को शामिल करें। ये पचने में थोड़ा अधिक समय लेते हैं और आपको अधिक समय तक भरा हुआ रखते हैं, साथ ही आपकी भूख को भी शांत करते हैं।

Karva Chauth Par Keise Payen Natural Glow

Also Read : खुद को किसी से भी कम ना समझें, इन तरीकों से बढ़ाएं सेल्फ कॉन्फिडेंस

Connect With Us : Twitter Facebook

India News Editor

Recent Posts

आलू के बोरे में छिपा नशे का जाल, बिहार में 1 करोड़ की अवैध शराब जब्त

India News (इंडिया न्यूज), Bihar: शराबबंदी के बावजूद बिहार में अवैध शराब का कारोबार थमने…

4 minutes ago

हिमाचल में भारी बर्फबारी के चलते सड़के बंद! जानें इन रास्तों को किया गया शुरु

India News (इंडिया न्यूज) Himachal news: शिमला जिला में बर्फबारी के चलते 112 सड़के बाधित…

15 minutes ago

प्रदेश में इनकम टैक्स का छापा, क्रिप्टो करेंसी के खाते के साथ करोड़ों मिले..

India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: जयपुर प्रदेश भर में काली कमाई को लेकर इनकम टैक्स…

31 minutes ago