India News ( इंडिया न्यूज़ , Kashi Vishwanath Corridor: पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन 24 महीने पहले (13 दिसंबर 2021) को किया था। आज (गुरुवार) धाम का दूसरा लोकार्पण उत्सव मनाया जा रहा है। इस मौके पर आज विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। बता दें कि पिछले दो सालों में लगभग 13 करोड़ से अधिक श्रद्धालु धाम के दर्शन कर चुके हैं। साल 2019 में केवल 69 लाख श्रद्धालु ने दर्शन किया था।
- दो सालों में लगभग 13 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचे
- मैदागिन से ज्ञानवापी मार्ग तक शिव बारात निकाली गई
पूरे शहर में जश्न का माहौल
बता दें कि दूसरा लोकार्पण उत्सव मनाते हुए आज झांकियां भी निकाली गई। जिसमें चंद्रयान 3 का मॉडल आकर्षण का केंद्र बना रहा। साथ ही मैदागिन से ज्ञानवापी मार्ग तक शिव बारात निकाली गई। जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। साथ ही इस मौके पर बाबा विश्वनाथ का विशेषपूजन किया गया। पूरे शहर में बम-बम भोले का उद्घोष सुनने को मिल रहा है। इसके अलावा नारी शक्ति वंदन बिल की भी झलक देखने को मिली।
कॉरिडोर का रोजगार पर असर
मिल रही जानकारी के मुताबिक काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने की वजह से काफी प्रभाव पड़ा है। पर्यटन क्षेत्र में 34% अधिक रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं। वहीं लोगों की कमाई में 65% की वृद्धि भी देखी गई है। इसके अलावा मंदिर का क्षेत्रफल पहले के 3000 वर्गफुट से बढ़कर वर्तमान में 5 लाख वर्गफुट से अधिक हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक 40 से अधिक प्राचीन मंदिरों की पुनः खोज की गई। साथ ही उनका जीर्णोद्धार किया गया।
Also Read:
- Dunki: Shah Rukh Khan ने शेयर किया ‘डंकी’ का लेटेस्ट पोस्टर, दी ये खास जानकारी
- Rana Daggubati Birthday : राणा दग्गुबाती ने इस फिल्म से बनाई खास पहचान, जानें उनके जीवन से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से
- Sameera Reddy Birthday: समीरा रेड्डी आज मना रही अपना 45वां जन्मदिन, जानें उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें