इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

India News Manch Kashmir Issues : इंडिया न्यूज मंच पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि इंडिया न्यूज को मैं बधाई देता हूं। इस कार्यक्रम के लिए। एक से डेढ़ वर्ष में भारतीय मानव अंतरिक्ष में जाने वाला है। भारतीय मानव पृथ्वी के अंदर भी जाएगा और समुद्र में खजाना खोजेगा। परिस्थितियां बदलीं हैं प्रशासनिक, सामाजिक और आर्थिक स्तर पर। यह हमसब महूसस कर रहे हैं। कश्मीर में आतंकी घटनाएं कम हुई है। आज भी सुरक्षा बलों ने 2 आतंकी ढेर किए हैं।

कश्मीरियों का हृदय परिवर्तन भी हुआ है। कश्मीर का युवा रोजगार से जुड़ना चाहता है। कश्मीर में शांति स्थापित हो रहा है। अलगावादी नेता सिर्फ कश्मीरियों को इस्तेमाल करते थे। अलगावादियों ने अपनी राजनीतिक वर्चस्व को लेकर कश्मीरियों को गुमराह किया। आतंकी कभी-कभी डर पैदा करने के लिए नागरिकों को निशाना बनाते हैं। पाक से आए हुए शरणार्थियों को नागरिकता मिली। (India News Manch Kashmir Issues)

देश में इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए पूर्वोत्तर से लेकर कश्मीर तक जाल बिछाया और 25 प्रोजक्ट तैयार किए गए और कश्मीर को मुख्यधारा से जोड़ा। कश्मीर में पंचायत चुनाव कराए और बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया। भारतीय जनता पार्टी हर चुनाव के लिए तैयार है और हम चुनाव के वक्त मंदिरों के चक्कर नहीं लगाते हैं।

निष्पक्ष होकर काम करती है सीबीआई (India News Manch Kashmir Issues)

एक सवाल के जवाब में जितेंद्र सिंह ने कहा कि जांच एजेंसियों में कोई टकराव नहीं है। सीबीआई स्वतंत्र जांच एजेंसी है वह निष्पक्ष होकर काम करती है। यूपीए सरकार ने जांच एजेंसियों का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए किया। पिछले 8 सालों में एक भी भारत सरकार का मंत्री नहीं है जिस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा हो लेकिन यूपीए सरकार के मंत्री के काले कारनामे आज भी खुल रहे हैं। (India News Manch Kashmir Issues)

Watch Live Event Here

Also Read : India News Manch Jyotiraditya Scindia 7 सालों में हमारी सरकार ने बनाए 65 हवाई अड्डे : ज्योतिरादित्य माधव राव सिंधिया
Also Read : India News Manch Agriculture and Animal Husbandry Today in India पीएम ग्रामीण स्तर पर रोजगार सृजन करने के लिए काम कर रहे हैं : रूपाला

Also Read : India News Manch Vijay Diwas Ranbankure 50 साल पहले बांग्लादेश में भारतीय जवानों ने पाकिस्तान को धूल चटाई

Also Read : India News Manch Vijay Diwas Ranbankure 50 साल पहले बांग्लादेश में भारतीय जवानों ने पाकिस्तान को धूल चटाई

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube