इंडिया न्यूज, मुम्बई :
Kat and Vicky will get married in First week of Dec : बालीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री कैटरीना कैफ और फिल्म उरी में दमदार भूमिका निभाकर सुर्खियों में छाने वाले अभिनेता विक्की कौशल की शादी की खबरें सुर्खियों में हैं। इनकी शादी को लेकर तरह-तरह की अफवाहों का दौर चरम पर है।
सभी यह जानने की कोशिश में हैं कि कैटरीना और विक्की की शादी आखिर कब और कहां होगी? ऐसी ही उड़ती अफवाहों में एक अफवाह यह भी है कि बालीवुड की इस खूबसूरत जोड़ी की शादी दिसंबर के पहले सप्ताह में सिक्स सेंस फोर्ट भरवाड़ा में होने की संभावना जताई जा रही है। आइए जानते हैं इस बेहद ही खूबसूरत किले के बारे में…
राजस्थान के प्रसिद्ध बाघ जिले रणथंभौर के भरवाड़ा में स्थित बहुत ही खूबसूरत सिक्स सेंस फोर्ट करीब 700 वर्ष पुराना है जोकि 14वीं शताब्दी में चौहानों ने बनवाया था। यह इतना खूबसूरत और बड़ा है कि देखने वाले अपने दांतों तले उंगली दबा लें।
14वीं शताब्दी के इस किले को “संवेदनशील रूप से” एक लग्जरी होटल में परिवर्तित कर दिया गया है जोकि भारत में आतिथ्य प्रमुख इंटरकांटिनेंटल होटल्स ग्रुप (आईएचजी) वेलनेस एंड सस्टेनेबिलिटी ब्रांड सिक्स सेंस के प्रवेश को चिन्हित करता है।
700 साल पुराने किले के जीर्णोद्धार में एक दशक से अधिक समय लगा। इसमें 2 महल और चारदीवारी के भीतर कई मंदिर शामिल थे। अब यह एक होटल में परिवर्तित किया जा चुका है।
इसमें समकालीन राजस्थानी शैली में डिजाइन किए गए 48 एक-बेडरूम सुइट हैं। रिजॉर्ट में एक बार और लांज के साथ 3 रेस्तरां भी हैं। इसके साथ-साथ इसमें एक सिक्स सेंस स्पा, फिटनेस सेंटर, 2 स्वीमिंग पूल, बैंक्वेटिंग क्षेत्र, एक लाइफस्टाइल बुटीक और बच्चों का एक क्लब भी है।
सिक्स सेंस के अनुसार भारत में पहले सिक्स सेंस रिजॉर्ट का एक सीमित अवधि का परिचयात्मक डिस्कवर सिक्स सेंस फोर्ट भरवाड़ा आॅफर 65,000 रुपए (टैक्स अलग से) प्रति रात पर उपलब्ध है। इस दर में 2 लोगों के लिए नाश्ता, दोपहर का भोजन, रात का खाना और एक विशेष सिक्स सेंस गतिविधि शामिल है।
यह एक शाही किला है जिसमें एक ही समय में विलासिता, रॉयल्टी और प्यार झलकता है। यहां का नजारा मंत्रमुग्ध कर देने वाला है। राजस्थान में शादी करने की सबसे अच्छी बात यह है कि यह ऐतिहासिक स्थान अपने अंदर इतनी संस्कृति समेटे हुए है जिसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता।
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड का…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: बॉलीवुड अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा की मुश्किलें…
चर्चों में गूंजे क्रिसमस कैरल्स India News (इंडिया न्यूज),Delhi: प्रभु यीशु के जन्म दिवस की…
S Jaishankar Visit US: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने…
India News (इंडिया न्यूज),Up Government News: याेगी सरकार स्टाम्प वादों के निस्तारण और राजस्व वसूली…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना शहाबुद्दीन ने महाकुंभ मेले पर अपना…