इंडिया न्यूज़, TV Shows (Mumbai):
करण जौहर का रियलिटी शो ‘कॉफी विद करण 7’ शुरूआत से ही लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। बता दें कि हाल ही में शो के लास्ट एपिसोड में लाइगर स्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे पहुंचे थे। वहीं इस शो में जहां अनन्या ने बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के रिलेशनशिप को लेकर कई सीक्रेट्स खोले थे। इस बीच खबर आ रही है कि करण जौहर के शो में अब जल्द ही कटरीना कैफ नजर आएंगी लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि कटरीना के साथ विक्की कौशल होंगे, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है।
कटरीना कैफ के साथ आएंगे दो स्टार्स
आपको बता दें कि जब से शो शुरू हुआ है तभी से कटरीना और विक्की कौशल की जोड़ी की शो में दिखने के कयास लगाए जा रहे थे। अब खबर आ रही हैं कैटरीना करण के कॉफी शो पर आएंगी लेकिन उनके साथ विक्की नहीं बल्कि दो कोई और एक्टर होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कटरीना कैफ अपनी आने वाली फिल्म ‘फोन भूत’ का प्रमोशन करण के शो में करती नजर आएंगी।
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कटरीना कैफ के साथ कॉफी विद करण में सिद्धांत चतुवेर्दी और ईशान खट्टर भी होंगे। इतना ही नहीं खबर यह भी है कि कटरीना के करण के शो के लिए अपनी शूटिंग भी पूरी कर ली है। जो कि जल्द ओटीटी रक स्ट्रीम भी कर दी जाएगी।
करण जौहर के शो से कैट-विक्की के बीच चढ़ा था प्यार का परवान
आपको जानकारी के लिए बता दें कि करण जौहर के शो में ही कैटरीना और विक्की कौशल के बीच प्यार परवान चढा था। अब भले ही दोनों अलग-अलग एपिसोड में नजर आए थे, लेकिन जब करण ने कैटरीना से पूछा था कि आप कि एक्टर के साथ काम करना चाहती हैं तो इस पर कैटरीना ने विक्की कौशल का नाम लिया था। वहीं जब विक्की शो में पहुंचे थे तो करण ने जब उन्हें ये बात बताई थी तो एक्टर शर्मा गए थे और बेहोश होने तक की एक्टिंग करने लगे थे।
ये भी पढ़े : टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने शेयर की बिकिनी फ़ोटो, फ़ोटो देख बेकाबू हुए फैंस
ये भी पढ़े : रणवीर सिंह फोटोशूट विवाद के बीच दीपिका ने शेयर की पति की ये तस्वीर, एक्ट्रेस ने कही ये बात
ये भी पढ़े : संजय दत्त बर्थडे : करोड़ों की संपति के मालिक संजय दत्त लग्जीरियस लाइफ के हैं शौकीन
ये भी पढ़े : दिशा पटानी टाइगर श्रॉफ से जल्द करना चाहती थी शादी, ब्रेकअप की वजह आई सामने