इंडिया न्यूज़, TV Shows (Mumbai): 

करण जौहर का रियलिटी शो ‘कॉफी विद करण 7’ शुरूआत से ही लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। बता दें कि हाल ही में शो के लास्ट एपिसोड में लाइगर स्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे पहुंचे थे। वहीं इस शो में जहां अनन्या ने बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के रिलेशनशिप को लेकर कई सीक्रेट्स खोले थे। इस बीच खबर आ रही है कि करण जौहर के शो में अब जल्द ही कटरीना कैफ नजर आएंगी लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि कटरीना के साथ विक्की कौशल होंगे, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है।

Koffee With Karan 7 photo

कटरीना कैफ के साथ आएंगे दो स्टार्स

आपको बता दें कि जब से शो शुरू हुआ है तभी से कटरीना और विक्की कौशल की जोड़ी की शो में दिखने के कयास लगाए जा रहे थे। अब खबर आ रही हैं कैटरीना करण के कॉफी शो पर आएंगी लेकिन उनके साथ विक्की नहीं बल्कि दो कोई और एक्टर होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कटरीना कैफ अपनी आने वाली फिल्म ‘फोन भूत’ का प्रमोशन करण के शो में करती  नजर आएंगी।

Katrina koffee with karan 7

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कटरीना कैफ के साथ कॉफी विद करण में सिद्धांत चतुवेर्दी और ईशान खट्टर भी होंगे। इतना ही नहीं खबर यह भी है कि कटरीना के करण के शो के लिए अपनी शूटिंग भी पूरी कर ली है। जो कि जल्द ओटीटी रक स्ट्रीम भी कर दी जाएगी।

करण जौहर के शो से कैट-विक्की के बीच चढ़ा था प्यार का परवान

आपको जानकारी के लिए बता दें कि करण जौहर के शो में ही कैटरीना और विक्की कौशल  के बीच प्यार परवान चढा था। अब भले ही दोनों अलग-अलग एपिसोड में नजर आए थे, लेकिन जब करण ने कैटरीना से पूछा था कि आप कि एक्टर के साथ काम करना चाहती हैं तो इस पर कैटरीना ने विक्की कौशल का नाम लिया था। वहीं जब विक्की शो में पहुंचे थे तो करण ने जब उन्हें ये बात बताई थी तो एक्टर शर्मा गए थे और बेहोश होने तक की एक्टिंग करने लगे थे।

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !