बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कैटरीना कैफ इन दिनों हिल स्टेशन में वेकेशन के लिए गई हैं. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म फोन भूत में एक्ट्रेस नजर आईं थीं. हालांकि कैटरीना शादी के बाद पति विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ हैपी लाइफ बिता रही हैं. दोनों ने बड़े धूम धाम से अपनी शादी की जिसकी चर्चा काफी वक्त तक रही थी।
एक्ट्रेस की पहली वेडिंग एनीवर्सरी
इस बीच अपनी शादी की पहली एनिवर्सरी को सेलिब्रेट करने के लिए कैटरीना कैफ और विक्की कौशल हिल स्टेशन में क्वालिटी टाइम बिताने पहुंचे हैं. ऐसे में कैटरीना की कई फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।बीते साल 9 दिसंबर को कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने राजस्थान में सात फेरे लिए थे. ऐसे में कुछ दिनों में कैटरीना कैफ की पहली वेडिंग एनीवर्सरी आने वाली है. ये खूबसूरत कपल अपनी मैरिज एनिवर्सरी को खास बनाने के लिए पहाड़ी इलाके में पहुंचे हैं. इस दौरान कैटरीना कैफ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ लेटेस्ट फोटोज शेयर किए है।
कैटरीना कैफ का फोटोज हुई वायरल
इन फोटो में एक्ट्रेस एक फॉर्म हाउस के बाहर खड़े होकर अलग-अलग तरह के पोज देते हुए नजर आ रही हैं. फोटोज शेयर करते हुए कैटरीना कैफ ने कैप्शन में लिखा है- पहाड़ों में. साथ ही कैटरीना कैफ की ये शानदार तस्वीरें किसी और ने नहीं बल्कि उनके हसबैंड और बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल ने क्लिक की हैं.
जी हां एक्ट्रेस के फोटोग्रफर कोई और नहीं कैटीरना के हबी है. वैसे बी टाउन के सबसे फेवरेट कपल की बात की जाए तो उसमें कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल का नाम जरुर शामिल होता है. ऐसे में अब जब इस कपल की शादी की पहली एनिवर्सरी नजदीक हो तो चर्चा तो बनती है.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) जिस तरीके से हिल स्टेशन पहुचे हैं तो उससे ये साफ अनुमान लगाया जा सकता है कि कपल अपनी फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी का जश्न पहाड़ों की वादियों में मनाने वाले है और ये वाकई देखने में काफी खास होने वाला है।