(इंडिया न्यूज़, Katrina Kaif’s upcoming film ‘Phone Bhoot’ trailer released): एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म को लेकर काफी चर्चा में है। बता दें कुछ दिनों पहले इस फिल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ था। लोगों ने टीज़र को खूब पसंद किया था। इसके बाद से लोगों में फिल्म को देखने का उत्साह नजर आ रहा है। आपको बता दें इससे पहले ‘सिद्धांत चतुर्वेदी’, ईशान खट्टर और कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए।

फिल्म की शूटिंग लॉकडाउन के पहले से चल रही थीं। इसे काफी लंबे समय से बनया जा रहा था। वहीं अब यह फिल्म 4 नवम्बर को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार हो रहा है, जब कैटरीना किसी फिल्म में भूत का रोल निभाते हुए नजर आएंगी। इस फिल्म में आपको भरपूर कॉमेडी मजाकिया हॉरर स्टोरी देखने को मिलने वाली है। अगर बात करें ‘कैटरीना कैफ’ की अपकमिंग फिल्म की तो इस फिल्म का नाम ‘फोन भूत’ है, फिल्म का निर्देशन ‘गुरमीत सिंह’ कर रहें हैं, इसमें कैटरीना कैफ के अलावा ‘सिद्धांत चतुर्वेदी’, ‘ईशान खट्टर’, ‘जैकी श्रॉफ’  ‘कुलदीप कुशवाहा’ मुख्य भूमिका में देखने को मिलेंगे।

फिल्म की कहानी ‘जसविंदर बाथ’, ‘रवि शंकरन’ ने लिखी है, वहीं फिल्म के प्रड्यूसर ‘फरहान अख्तर’, ‘रितेश सिधवानी’ की हैं। फिल्म के ट्रेलर में डर के साथ-साथ कॉमेडी भी है, कैटरीना को भूत के किरदार में देख फैंस का इंतजार भी बढ़ गया है।  फिल्म में ‘जैकी श्रॉफ’ नेगेटिव रोल करते नजर आएंगे.