Katrina to Ranbir
इंडिया न्यूज, मुंबई:
समीर वानखेड़े में जब से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में पदभार संभाला है तब से ही नशा करने वालों पर नकेल कसी गई है। हाल ही में समीर ने शाहरूख के बेटे को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आर्यन की जमानत न होने में एनसीबी हर तारिख पर नया चैट पेश कर जमानत में रोड़ा बनती नजर आ रही है। ऐसा नहीं है कि आर्यन ही वानखेड़े का पहला शिकार हो। 2011 से लेकर 2021 तक समीर वानखेड़े ने उन तमाम हस्तियों को आइना दिखाया है जो खुद को भगवान से कम नहीं समझते थे।
2. उसके बाद नाम आता है रणबीर कपूर का 2013 में समीर वानखेड़े ने रणबीर पर 60 हजार रुपए का फाइन लगाया था। क्योंकि छोटे कपूर वन वे के उस रास्ते पर निकल पड़े थे जिसका इस्तेमाल करना वर्जित है।
3. इसी तरह 2011 में ही फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से भी वानखेड़े कस्टम को लेकर 11 घंटे की लंबी पूछताछ कर चुके हैं।
4. समीर वानखेड़े कैटरीना कैफ पर लगेज क्लेम न करने पर 12 हजार रुपए का फाइन लगा चुके हैं। तब कैटरीना मुंबई एयरपोर्ट पर अपना सामान छोड़ कर बाहर चली गई थी। उस समय समीर ने ही कैटरीना को पकड़कर उस पर जुर्माना लगाया था।
5. वहीं बिपाशा बसु पर भी समीर वानखेड़े कार्रवाई कर चुके हैं क्योंकि अभिनेत्री बिना सूचना के 60 लाख रुपए कीमत का सामान लेकर एयरपोर्ट से जैसे ही निकलने लगी तो उस पर कस्टम विभाग की नजर पड़ी और बिपाशा पर 12 हजार रुपए का जुमार्ना लगा था।
6. 2013 में सुरेश ओबरॉय के पुत्र विवेक ओबरॉय को सेवा कर विभाग द्वारा सर्विस टैक्स इनवेड करने के आरोप में धर दबोचा था तब भी डिप्टी कमिश्नर समीन वानखेड़े ही थे।
7. साल 2013 में ही मीका सिंह पर भी शिकंजा समीर ने ही कसा था, जब गायक बैंकॉक से 9 लाख रुपए का सामान कस्टम विभाग से बचाकर एयरपोर्ट से निकलने की फिराक में थे।
8. वहीं कुछ महीनों पहले सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या कांड के बाद समीर वानखेड़े ने ही रिया चक्रवर्ती समेत सारा अली खान और दीपिका पादुकोण की परेड भी समीर वानखेड़े एनसीबी कार्यालय में करवा चुके हैं।
Horoscope of 2025: शनि देव का यह गोचर आपके जीवन में कर्मों के महत्व को…
India News (इंडिया न्यूज),CG News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरी में स्वास्थ्य…
Chhagan Bhujbal: महाराष्ट्र में अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल हाल ही में मुख्यमंत्री…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: सीकर शहर के कोतवाली थाना इलाके के मोहल्ला नायकान में बीती…
Sheikh Hasina Extradition: बांग्लादेश ने भारत को पत्र लिखकर पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण…
India News (इंडिया न्यूज),Predictions of Baba Venga: इस समय दुनिया के कई देशों में जंग…