Categories: Live Update

कविता कौशिक ने नए घर में मनाई Ganesh Chaturthi, बताया- क्यों 5 सालों तक ‘बप्पा’ से थीं नाराज

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Kavita Kaushik celebrate Ganesh Chaturthi: पॉपुलर शो FIR में हरियाणवी पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने अन्य सितारों की तरह 2021 में अपने घर में धूमधाम से भगवान गणेश स्थापना की। वो 5 साल के बाद फिर से गणेशोत्सव मना रही हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया है कि, आखिर उन्होंने क्यों 5 सालों तक बप्पा की पूजा नहीं की थी। आइए आपको दिखाते हैं वो पोस्ट। दरअसल, कविता कौशिक ने 11 सितंबर 2021 को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में उनके पति रोनित बिस्वास अपने डॉगी के साथ नजर आ रहे हैं और उनके पीछे गणपति बप्पा की मूर्ति रखी हुई है। दूसरी और फोटोज में कविता कॉमेडियन भारती सिंह संग दिखाई दे रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कविता कौशिक ने बताया है कि, आखिर क्यों उन्हंने 5 सालों तक अपने घर में गणेशोत्सव नहीं मनाया था। उन्होंने एक लंबा-चोड़ा नोट लिखते हुए कहा है कि जब मेरे पिता की साल 2016 में मृत्यु हुई, तो सब टूट गया था। मैंने बप्पा को घर लाना बंद कर दिया। हो सकता है कि, मैं महादेव के साथ लड़ रही थी। आपने मेरे पिताजी को ले लिया, मैं आपके बेटे से प्यार नहीं करूंगी। मैंने अपने जोश और महत्वाकांक्षा को पाने की आग खो दी थी, लेकिन भगवान ने हमें बनाया है और वही हमारे खुद के बनाए हुए बाधाओं से हमें बाहर निकाल सकते हैं। एक्ट्रेस ने अपने नोट में आगे लिखा कि आज मैं ऊपर वाले भगवान को उस प्यार के लिए धन्यवाद नहीं दे सकती हूं, जो मुझे मिला है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि, मुझे वैसा प्यार और परवाह मिलेगी, जैसे मेरे पिताजी मुझसे करते थे। हम 5 साल के ब्रेक के बाद अपने बप्पा को अपने नए घर में वापस लेकर आए हैं और बप्पा ने मुझे न केवल अपने घर में, बल्कि नेशनल टीवी पर अपने हाथों में उन्हें पकड़ने के लिए प्रेरित किया है। हालांकि, मुझे अभी अपना कैमियो पूरा करना है और अपने अद्भुत दोस्तों के साथ सेलिब्रेशंस के लिए वापस जाना है। इस प्यार के लिए कपिल शर्मा और संभावना सेठ को धन्यवाद।

Prachi

Sub-Editor at India News, 9 years work experience in Aaj Samaj as a sub editor

Recent Posts

Weather Update: कोहरा-स्मॉग कर रहा परेशान, कल हल्की बारिश की संभावना

India News (इंडिया न्यूज),Weather Update: राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड का लोगों को अभी…

3 hours ago

आश्रम में 89 साल के मंहत ने किया शिष्या से दुष्कर्म, बाबा बोले- आश्रम पर चाहती है कब्जा

India News (इंडिया न्यूज),Delhi: उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर थाना इलाके में 1 आश्रम के 89…

4 hours ago