इंडिया न्यूज, मुंबई:
Kavita Kaushik: ‘एफ.आई.आर.’ (F.R.I) फेम कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह ब्लू बिकिनी पहने पूल में नहा रही हैं और पूल के पास खड़ी हैं। इन तस्वीरों को कविता ने पूल की मस्ती दिखाने के लिए नहीं बल्कि अपने न्यू हेयर कट को फ्लॉन्ट कर रही हैं। उन्होंने अपने बालों को बहुत छोटा कटवा लिया है। छोटे बाल होने पर भी वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। लेकिन कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल बॉय हेयर कट को लेकर ट्रोल किया है।

Kavita Kaushik के न्यू हेयर कट वाली फोटो पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया

दरअसल कविता ने एक दिन पहले अपना एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वह हेयर कट करवाते हुए दिख रही थी। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने बताया था कि ये उनके कटे हुए बालों से बिग बनाई जाएगी, जो कैंसर पीड़ित महिलाओं के काम आएगी। वही कविता के न्यू हेयर कट वाली फोटो पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया। लेकिन कविता ने बड़ी बेबाकी से सबका जवाब दिया।

एक यूजर ने लिखा,”अच्छी नहीं दिख रहीं. महिलाओं को लंबे बाल होने चाहिए कविता.” कविता ने इसके जवाब में लिखा,”बार बार समझाया है महिलाओं को नहीं बताओ कि वो क्या करें और क्या नहीं! पिट के मनोगे।’ एक अन्य यूजर ने लिखा,”आप अच्छी दिख रही हैं, लेकिन मैं स्योर हूं कि आप अपने पुराने लुक को मिस कर रही होंगी।” इस पर कविता ने जवाब दिया,”मैं चीजों को मिस करती मैं जाने देती हूं बड़ी.. चीजें छोड़ने में अपुन उस्ताद है।”

Read More: Antim का न्यू आइटम सांग Chingari सोशल मीडिया पर छाया

Bigg Boss 15 Update Sunanda Shetty ने Shamita-Raqesh Bapat के रिश्ते का मजाक उड़ाने पर विशाल को कहा- ‘सांप’

Read More: Illegal Season 2 वेब सीरीज का टीजर रिलीज

Read More: Govinda Naam Mera में विक्की कौशल ने दिखाया देसी डांसर वाला अंदाज

Connect With Us: Twitter Facebook