इंडिया न्यूज, मुंबई:
Kaun Banega Crorepati 13 में गणेश चतुर्थी के मौके पर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)
और डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) शो में शामिल हुईं। दीपिका पादुकोण ने हॉटसीट पर रणवीर सिंह (Ranveer singh) से जुड़े भी कई राज भी खोले हैं। दीपिका पादुकोण ने बताया कि रणवीर सिंह ने शादी के बाद एक वादा नहीं निभाया। कौन बनेगा करोड़पति 13 में दीपिका पादुकोण ने कहा, ‘मैंने शो में महिलाओं से कई मुद्दों पर शिकायत सुनी है। मुझे मेरे पति रणवीर की शिकायत करनी है। शादी से पहले उसने मुझसे कहा था कि वह मेरे लिए नाश्ता बनाएगा, लेकिन वह हमेशा कोई न कोई बहाना बनाते हैं। कभी कहते हैं आज मैं व्यस्त हूं, आज मेरा शूट है।’ इसके बाद अमिताभ बच्चन रणवीर को फोन लगाते हैं। अमिताभ बच्चन रणवीर को फोन लगाकर दीपिका की शिकायत के बारे में बताते हैं। बिग बी कहते हैं कि, ‘आपकी वाइफ शिकायत कर रही हैं कि इतने साल से आप खाना नहीं बनाते हैं।’ रणवीर सिंह इस पर कहते हैं, ‘मैंने जितने वादे किए थे उससे ज्यादा डिलीवर कर रहा हूं। हसबैंड आफ द सेंचुरी का अवॉर्ड मुझे ही मिलेगा। बच्चन साहब ने बोल दिया तो मैं तुझे गोद में बिठाकर आमलेट खिलाऊंगा।’ फराह खान और दीपिका पादुकोण ने शो में 25 लाख रुपए जीते हैं। ये पैसे वह ‘द लिव एंड लाफ फाउंडेशन’ को डोनेट करेंगे। इस पैसे को वह अयांश मदान के ट्रीटमेंट में खर्च किया जाएगा। शो में 25 लाख रुपए का सवाल था कि फरवरी 2020 में सबसे अधिक भाषाओं में फिल्मों के संपादन के लिए इनमें से किस फिल्म एडिटर का नाम लिम्का बुक्स आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया? इसके सही जवाब था ‘ए श्रीकर प्रसाद’।