इंडिया न्यूज़(दिल्ली): कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद केसी वेणुगोपाल ने रक्षा संबंधी संसदीय स्थायी समिति की बैठक बुलाने की मांग की है,यह बैठक उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निनाथ योजना पर चर्चा के लिए बुलाने की मांग की है.
केसी वेणुगोपाल द्वारा रक्षा संबंधी संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष जुएल उरांव को लिखे पत्र में कहा गया है की “अग्निपथ योजना को लेकर देश के युवाओ में काफी गुस्सा है खासकर अग्निपथ योजना की अस्थायी प्रवृत्ति पेंशन और स्वास्थ सम्बन्धी लाभ न मिलने को लेकर”
वह अपने पत्र में आगे लिखते है की “इस बैठक में अग्निपथ योजना से जुड़े सभी पक्षों और रक्षा विशेषज्ञ को बुलाया जाए जिससे की उनका विचार,अनुभव और तकनीकी पक्ष समझने में आसानी हो”
बीते 14 जून को केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना का ऐलान किया था ,जिसमे 17 से 23 तक के युवा 4 साल के लिए तीनो सेना में भर्ती हो सकेंगे ,इसके ऐलान की बाद ही देश की कई राज्यों खासकर बिहार और उत्तर प्रदेश में इसका विरोध बड़े पैमाने पर शुरू हो गया था.