Kedareshwar Cave: एक खंभा पर टीका है 4 हजार फीट उपर बना मंदिर, आज भी नहीं खुल पाएं कई राज-Indianews

India News (इंडिया न्यूज), Kedareshwar Cave: मुंबई के अहमदनगर जिले में स्थित केदारेश्वर गुफा मंदिर, हरिश्चंद्र पहाड़ी किले पर बसा है। इस मंदिर का निर्माण 6ठी शताब्दी में कलचुरी राजवंश ने किया था, लेकिन किले की गुफाएं 11वीं शताब्दी में मिलीं। मंदिर के अंदर शिवलिंग प्राकृतिक रूप से निर्मित है। उसकी अद्भुतता व गुप्तता हर किसी को मोहित कर देती है।

एक स्तंभ पर मंदिर

बता दें कि गुफा के चार स्तंभों में से तीन गिर चुका है। पूरा मंदिर केवल एक स्तंभ पर खड़ी है। ऐसा माना जाता है कि अगर आखिरी खंभा टूट गया तो दुनिया खत्म हो जाएगी। चार स्तंभों में से एक ही स्तंभ जमीन से जुड़ा हुआ है। माना जाता है कि ये स्तंभ चार युगों ( सत्य युग, त्रेता युग, द्वापर युग और कलियुग) का प्रतिनिधित्व करते हैं। यहां की अनूठी गुप्तता और रहस्यमय संरचना हर किसी को विचित्र लगती है।

Manish Sisodia: मनीष सिसौदिया को फिर लगा झटका, कोर्ट ने जमानत याचिका किया खारिज

पानी में भी चमत्कार

मंदिर के पास तीन गुफाएं हैं, और दाहिनी गुफा में एक 5 फीट का शिवलिंग स्थापित है। जो बर्फ के ठंडे पानी के बीच में है। गर्मियों में जहां ये पानी बर्फीला ठंडा होता है। वहीं सर्दियों में यह गुनगुने पानी में बदल जाता है। साथ ही कहा जाता है कि शिवलिंग के आसपास के ठंडे पानी में डुबकी लगाने से सारे पाप धुल जाते हैं। इसके अलावा, मंदिर तक पहुंचने के लिए पहाड़ियों के बीच ट्रैकिंग का अनुभव भी अद्वितीय है। इस मंदिर को किले के अंदर 4,671 फीट ऊंचाई पर बनाया गया।

Shanu kumari

दिल से पटना और दिमाग से दिल्ली में रह रहीं शानू अब एन. आर. बी (नॉन रेजिडेंट बिहारी) बन चुकी हैं । पत्रकारिता में पिछले तीन सालों से एक्टिव हैं। अभी इंडिया न्यूज दिल्ली में नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। इसे पहले Awni TV में काम कर चुकी है। साथ ही ऑल इंडिया रेडियो पर कई टॉक का हिस्सा रहीं हैं। इंडियन पालिटिक्स के अलावा इंटरनेशनल पालिटिक्स में विशेष रुचि है। पत्रकारिता के माध्यम से सरकार और जनता को जोड़े रखने की सतत इच्छा है।

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

43 minutes ago