Keep these things in first aid box
Keep These Things In First Aid Box :अक्सर चोट लगने, कटने, सर दर्द, बुखार, उल्टी, दस्त आदि के लिए हम डॉक्टर के पास नहीं बल्कि फर्स्ट एड किट की मदद लेते हैं। ऐसे में हमारी फर्स्ट एड किट में जरूरी चीजों का समय पर होना बेहद जरूरी है, जिससे मुसीबत के वक्त आपको ज्यादा परेशानी का सामना करना न पड़े। आज का हमारा लेख उन चीजों के बारे में हैं जिनका आपकी फर्स्ट एड किट में होना जरूरी है। ये वो चीजें हैं जिनके इस्तेमाल से आप तुरंत राहत पा सकते हैं। जानते हैं इनके बारे में…
Also Read : जानिए, पिस्ता खाने के है ये हेल्दी फायदे
अगर घर में सबसे जरूरी किसी दवा की जरूरत होती है तो वो है दर्द निवारक दवाएं। फिर वह चाहे सिर दर्द, पेट दर्द, ज्वाइंट पेन की दवा हो या सूजन आदि के दौरान लिए जाने की। ऐसे में आप डॉक्टर की सलाह पर कुछ दवाओं को अपने बॉक्स में इमरजेंसी दवाओं के रूप में रख सकते हैं।
घर पर काम के दौरान चोट आना एक आम बात है। ऐसे में घाव को खुला रखने से इन्फेक्शन की संभावना होती है। इसलिए घर में बैंडज का होना बहुत ही जरूरी है। इसके अलावा कॉटन और पट्टी को भी जरूर इसमें रखें।
कटने या छिलने के बाद घाव को तुरंत डिटॉल के पानी से धोएं और एंटीसेप्टिक क्रीम या सॉल्यूशन का इस्तेमाल करें। एंटीसेप्टिक क्रीम घाव पर बैक्टीरिया पनपने के खतरे को कम करता है। इसलिए मेडिकल एड बॉक्स में इसे जरूर रखें। आप सोफरामाइसिन या बरनॉल आदि रख सकते हैं।
कई बार बासी खाना या बाहर का खाना खाने से पेट दर्द, मरोड़, कब्ज, गैस, बदहजमी जैसी कई समस्याएं आती हैं ऐस में राहत के लिए एंटासिड, पुदीन हरा, डाइजिन आदि दवाओं को रखें। ये पेट की समस्याओं से तत्काल छुटकारा दिलाने के काम आ सकती है।
गर्मी और बारिश के मौसम में अक्सर शरीर में नमक व मिनरल्स की कमी हो जाती है और डिहाइड्रेशन का अनुभव होता है। ऐसा होने पर तुरंत ग्लास में इलेक्ट्रॉल का घोल पीना बहुत ही फायदेमंद होता है। ग्लूकोज के सेवन से आप दोबारा से तरोताजा हो जाते हैं।
Also Read : बच्चों को खांसी-जुकाम से छुटकारा दिलाने के बेहतरीन घरेलू उपचार
पेट खराब होना, दस्त, उबकाई, अपच, बदहज़मी के लिए पेप्टोबिस्मॉल का इस्तेमाल किया जाता है। ईनो, पुदीन हरा, डाइजीन भी रखें। पेरासिटामोल, एवोमिन, कोरेक्स जैसी सामान्य दवाइयां भी जरूरत के समय काफी काम आती है।
सिजनल फीवर या कोरोना सभी में थर्मामीटर की तो जरूरत पड़ती ही है। ऐसे में हर घर में एक या दो थर्मामीटर होना ही चाहिए।
त्वचा पर होने वाली खुजली व चकत्तों से राहत पाने के लिए एंटी एलर्जिक दवाएं, एंटी फगल क्रीम, एलोवेरा जेल और बर्न क्रीम रखना भी ज़रूरी है। कटने, छिलने आदि में उपचार के लिए सोफरामाइसीन जैसे एंटी बैक्टीरियल या एंटीबॉयोटिक ऑइंटमेंट रखें।
सिर दर्द, सर्दी ज़ुकाम, हाथ पैर और कमर दर्द के लिए बाम बहुत ही उपयोगी है। बाम इस प्रकार के दर्द से तुरंत राहत दिलाने में कारगर होता है। ऐसे में ओमनीजेल, विक्स वेपोरब, मूव आदि जरूर रखें।
घर में अगर बुजुर्ग है तो आपको ब्लड प्रेशर नापने की मशीन जरूर रखनी चाहिए। इसके अलावा, कोरोना महामारी के दौरान घर घर में ऑक्सीमीटर का होना भी जरूरी है।
Read Also : Festival of Faith Chhath Puja : आस्था का महापर्व छठ पूजा, जानिए विधि, सामग्री और मान्यताएं
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…