Keep these things in mind while buying banana

केला खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

इंडिया न्यूज ।

Keep these things in mind while buying banana केला एक ऐसा फल है जो हर मौसम में बाजार में मिल जाता है । केला सेहतमंद होने के साथ-साथ स्वादिष्ट होता है । केला का प्रयोग हम अपने घरों में सलाद से लेकर सब्जियों तक में शामिल किया जा सकता है। मगर आमूमन घरों में लोग इस फल को ऐसे ही खा लेते हैं। बाजार में केला

दर्जन के हिसाब में मिलता है । लेकिन बाजार में केले की कई वैरायटी भी मिलेंगी । परंतु हमें खरीदते वक्त ये ज्ञान होना चाहिए की केले का रंग और साइज क्या होना चाहिए । जिसकों हम कई दिनों तक प्रयोग कर सके । केला खरीदते वक्त हमें इन बातों का ध्यान रखना आवश्यक है ।

पीला रंग का केला खरीदें Keep these things in mind while buying banana

बाजार से केला खरीदते समय हमेशा उसके रंग पर ध्यान अवश्य दें । हमेशा पीला रंग का केला ही खरीदें जो साईज में भी बड़ा हो । केला जितना पीला होगा वह उतना ही अच्छा होगा । वहीं जो केला पीला और हरा दोनों रंग का हो उसे न खरीदें क्योंकि वह अंदर से अधपका होता है और उसका स्वाद भी ज्यादा अच्छा नहीं होता है। जो केला पूरी तरह से हरा होता है वह कच्चा होता है और सब्जी बनने के काम आता है। जिन केलों पर कम से कम काले चक्कते हों। वह जल्दी गल जाते हैं या खराब हो जाते हैं।

buy yellow banana

जरूरत के हिसाब से केला खरीदें Keep these things in mind while buying banana

केला सबसे सस्ता फल होता है साथ के साथ पौष्टिक, फैटी होता है । इसके प्रतिदिन सेवन से एनर्जी,स्टैमिना व वजन मे बढ़ोतरी होती है । लेकिन कभी भी आवश्यकता से अधिक केला न खरीदें । हमें हमेशा इतना केला खरीदना चाहिए । जो कम से कम 2 दिनों तक चल सके,वरना वा गल जाएंगे ।

बड़े साईज वाला केला खरीदें Keep these things in mind while buying banana

जब आप केला खरीदने जाते हो तो बाजार में कई तरह की वैरायटी मिल जाएंगी । वहीं कई तो साईज में छोटे बड़े भी मिलेंगे । आप हमेशा बड़ा साइज का केला खरीदें,क्योकि छोटे साईज के केलों में ब्लैक डॉट्स ज्यादा होता है । जिसके कारण केला जल्दी खराब हो जाता है ।

buy large banana

 

छिलका हटा हुआ केला न खरीदें Keep these things in mind while buying banana

अगर आप केले खरीद रहे है तो ऐसा केला मत खरीदों जिनका छिलका हटा हुआ हो या कटा फटा हुआ हो । ऐसे केले अंदर से खराब हो सकते है । वहीं उनमें फंगस भी हो सकती है । थोडे देर बाद उसके अंदर से बदबू आने लग जाती है । इसके खाने से आपकी तबियत भी खराब हो सकती है ।

Keep these things in mind while buying banana

Read More:Emotional Eating: तनाव होने पर क्यों लगती है ज्यादा भूख?

Connect With Us : Twitter Facebook