इंडिया न्यूज़ : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आज सेना के वाहन पर पर आतंकियों ने कायराना हमला किया। आतंकियों के इस हमले में 5 जवानों की जान चली गई, जबकि एक जवान घायल होने की खबर है। बता दें, आतंकियों ने भारतीय सेना की गाड़ी पर ग्रेनेड फेंका था, जिससे गाड़ी में आग लगी। वहीं पहले जानकारी सामने आई थी कि आकाशीय बिजली गिरने से वाहन में आग लगी। मालूम हो, वाहन में आग लगने का वीडियो भी सामने आया था।

आतंकियों ने किया ग्रेनेड से हमला

बता दें, ये आतंकी हमला आज यानी 20 अप्रैल की दोपहर 3 बजे हुआ। बताया जा रहा वाहन पर हमला तब हुआ जब वह राजौरी सेक्टर में भीमबेर गली और पुंछ के बीच था। तभी भारी बारिश और कम विजिविलिटी का फायदा उठाते हुए आतंकवादियों ने इस पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। ग्रेनेड के प्रयोग से ही वाहन में आग लग गई। साथ ही आतंकियों ने ट्रक पर गोलीबारी भी की। जिसमें राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के 5 कर्मियों ने जान चली गई।

केजरीवाल ने प्रकट की संवेदना

बता दें, पूँछ में हुए आतंकी हमले पर दिल्ली सीएम केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी है। केजरीवाल ने कहा है कि इस खबर को सुनकर स्तब्ध हूं। इस कायरतापूर्ण हमले के पीछे जो लोग हैं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। हमारे सैनिकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।