इंडिया न्यूज़ (कोच्चि):केरल की कोच्चि ने रहने वाली हन्नाह ऐलिस साइमन एक गायक और प्रेरक वक्ता है,वह माइक्रोफथाल्मिया से पीड़ित (जन्म दोष जिसके परिणामस्वरूप वह देख नहीं पाती) है,लेकिन उन्होंने अपनी इस बीमारी को कभी कमजोरी नहीं समझा,वह ज़िन्दगी में इस से मजबूती से लड़ी है,पिछले दिनों आये सीबीएसई 12 वी की परीक्षा में उन्होंने दिव्यांगों की सूचि में पूरे देश में टॉप किया है,उन्होंने 500 में से 496 अंक हासिल किया है.

हन्नाह ने इस पर ख़ुशी जाहिर करते हुए भगवान का आभार जताया और कहा की मेरे माता-पिता ने मेरे लिए यह चुनाव किया,जब आप 12 साल के लिए एक विशेष स्कूल में पढ़ते हैं तो आप बाकी दुनिया से कट जाते हैं,इसलिए मेरे माता-पिता ने सोचा कि एक विशेष स्कूल से एक सामान्य स्कूल में शिफ्ट होने के बजाय शुरू से ही एक सामान्य स्कूल में पढ़ाई करना बेहतर है.

स्कूल में पढाई की चूनौतियों की बारे में बताते हुए उन्होंने कहा की जब मैं छोटा थी तब मुझे धमकाया जाता था,दूसरे छात्र मुझे दूर रखते थे,लेकिन मुझे पता था कि मैं अपने जीवन में इन चुनौतियों का सामना करूंगा,इसलिए बचपन से ही इनका सामना करना ने मुझे जीवन की बड़ी चुनौतियों का सामना करने के लिए मजबूत बना दिया है.

हन्नाह ने 15 जुलाई को “वेलकम होम” नाम से अपनी एक किताब का विमोचन भी किया था,इस किताब में 6 युवा लड़कियों की कहानी है.

(यह खबर समाचार एजेंसी एएनआई क़े इनपुट क़े आधार पर लिखी गई है).