India News (इंडिया न्यूज) Kerala News : आजकल के समय में मोबइल इस कदर सबके दिमाग पर कब्जा कर चुका है कि मोबइल के सिवा कुछ और नजर आना बंद ही हो गया है। बच्चे ही नहीं बूढ़े से लेकर युवा भी इसका शिकार होते जा रहे है। किसी के पास एक-दूसरे से बात करने का भी समय नहीं है, सब मोबइल में ही लगे रहते है। यहां तक कि उन्हें यह भी नहीं पता होता कि घर में कौन आ रहा है, और कौन जा रहा है। मोबइल से संबधित एक मामला केरल से भी आया है।
जानकारी से पता चला है कि केरल के कन्नूर जिले के कनिचिरा की रहने वाली 63 साल की महिला रुग्मिनी ने अपने बेटे सुजीत को मोबइल को कम इस्तमाल करने के लिए कहा क्योंकि सुजीत को मोबइल चलना की लत थी। जिसके की उसकी मां उससे बेहद परेशान थी। रुग्मिनी ने उसे मोबइल को कम इस्तमाल करने को कहा तो उसे इस बात पर गुस्सा आ गया। वहीं गुस्से में आकर सुजीत ने अपनी मां के सिर को पकड़ कर दीवार पर जा मारा। जिससे की रुग्मिनी जख्मी हो गई।
इसके बाद रुग्मिनी के परिवार वालों ने उसे देखते ही अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसका इलाज शुरू किया गया। इस मामले की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और वहां का जायजा लिया। वहीं पुलिस ने महिला के बेटे को पकड़कर उससे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान बेटे ने अपना अपराध कबूल लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने अपनी मां पर हमला इसलिए किया क्योंकि उसकी मां लगातार उसे मोबइल न इस्तमाल करने के लिए बोल रही थी। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर आरेपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह भी बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ था। जिसकी वजह से वह एक बार सरकारी अस्पताल में भर्ती भी हो चुका है।
बहुत हद तक स्मार्ट फोन चलाने की लत हमारी जिंदगी में इस कदर दखल देने लग गया है, उसके सिवा कुछ और नजर नहीं आता। वहीं कई बार लोग दफ्तर, कॉलेज से लेकर हर जगह अपने काम को छोड़कर मोबाइल में ही लगे रहते है। जिसका असर उनके स्वास्थय से लेकर उनके कार्य पर भी पड़ता है।
वहीं इस मामले को लेकर मनोचिकित्सक डॉ. सत्यकांत त्रिवेदी ने कहा कि वर्तमान समय में मोबाइल के इस्तमाल से सारे काम करने आसान है।आम व्यक्ति भी इसका आराम से यूज कर सकता है।
मोबइल की लत बच्चों को ही नहीं बूढ़ों और युवाओं को भी इस कदर लग गई है कि उन्हें यह भी नहीं पता कि मोबाइल का इस्तमाल कितने समय तक करना चाहिए।
हफ्ते में एक दिन फोन का इस्तमाल न करें
विशेषज्ञों का मानना है कि हफ्ते में एक दिन मोबाइल से दूरी बनाकर रखे, उसका इस्तमाल न करे। उस दिन अपने दोस्तों के साथ घूमें फिर और वहीं अपने परिवार के साथ कई बाहर जाने का प्लेन बनाए। ऐसा करने से धीरे-धीरे मोबइल की आदत कम हो सकती है।
Also Read :
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Jal Board: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने यमुना नदी के प्रदूषण को…
Forgiveness From Shanidev: शनि देव से माफी मांगने के लिए “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र…
India News(इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10…
Tips For Black Natural Hair: एक घरेलू उपाय में सरसों का तेल और करी पत्तों…
हमें सूचना मिली थी कि वे किसी से मिलने जा रहे हैं। हम अब उसी…