Kiara Advani and Sidharth Malhotra Wedding: बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने 7 फरवरी को एक-दूसरे के साथ सात फेरे ले लिए हैं। बता दें कि शादी के बाद सीधा हनीमून के लिए निकलने के बजाए वो अपने दिल्ली वाले घर पहुंच गए हैं। जहां नई दुल्हन का जोरदार स्वागत किया गया। कियारा के साथ ससुराल में शादी के बाद की रस्में निभाई जा रहीं हैं।

आपको बता दें कि हाल ही में कियारा और सिद्धार्थ के गृह प्रवेश की रस्म पूरी की गई और इसके बाद सोशल मीडिया पर नए कपल की खूबसूरत तस्वीरें भी सामने आई हैं। इन फोटोज में सिद्धार्थ और कियारा मिठाई बांटते दिखाई दे रहें हैं और दोनों के चेहरे की स्माइल देखते ही बन रही है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बाद आज ही जैसलमेर एयरपोर्ट में पहली बार स्पॉट हुए थे और अब दोनों ने एक बार फिर से मीडिया के सामने एपीयरेंस दी है।

कियारा और सिद्धार्थ शादी के बाद दिल्ली स्थित अपने घर पहुंचे हैं, जहां पर दोनों का गृह प्रवेश किया गया। इस दौरान ये कपल बेहद सिंपल लेकिन स्टाइलिश अंदाज में नजर आया।

कियारा शादी के बाद की रस्में निभाने के बाद पति सिद्धार्थ के साथ घर से बाहर आकर मीडिया को पोज दिए। साथ ही मीडिया वालों को मिठाइयां बाटीं और इस दौरान सभी से खूब बातें भी कीं।

ली मैरिड कपल मैचिंग आउटफिट में नजर आया। एक्ट्रेस ने लाल अनारकली सूट कैरी किया था। जिसके साथ उन्होंने मैंचिंग ईयररिंग्स और मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहना हुआ था।

वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा भी इस दौरान कियारा से मैचिंग करते हुए दिखे। उन्होंने लाल कुर्ते के साथ व्हाइट पायजामा और गले में प्रिंटेड शॉल कैरी किया हुआ था।