इंडिया न्यूज़, Bollywood News:
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म भूल भूलैया 2 बॉक्स आॅफिस पर धमाल मचा रहा है। बता दें कि फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसे में फिल्म के स्टार्स अपनी मूवी की सक्सेस को अपने अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं। अब स्इस बीच इस मूवी की हीरोइन कियारा आडवाणी ने भी खास अंदाज में अपनी फिल्म भूल भूलैया 2 की सक्सेस को सेलिब्रेट किया।
कियारा आडवाणी इन दिनों जुग-जुग जियो के प्रमोशन में बिजी है
आपको बता दें कि एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी जुग जुग जियो के प्रमोशन में बिजी है। बता दें कि उन्होने फिल्म की सफलता को ‘जुग-जुग जीयो’ के नए गाने ‘द पंजाबन’ पर डांस करके मनाया है। इस दौरान कियारा ने पंजाबन का हुक स्टेप भी किया।
अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपना और अपनी टीम का एक मजेदार डांसिंग वीडियो शेयर करते हुए, अभिनेत्री ने लिखा: #teamki #BB2 की सफलता का जश्न पंजाब शैली में मना रही है। बता दें कि अनीस बज्मी निर्देशित हॉरर-कॉमेडी ‘भूल भुलैया 2’ दुनिया भर में बॉक्स आॅफिस पर 200 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। वहीं भूल भुलैया 2 की कहानी रोहन (कार्तिक आर्यन) के बारे में है, जो झूठा बाबा बनकर ठाकुर महल में मंजुलिका से लड़ता है। ये फिल्म प्रियदर्शन की भूल भुलैया का सीक्वल है।
कियारा आडवाणी अपकमिंग प्रोजेक्ट
कियारा आडवाणी के वर्कफ्रंट की बात करें तो, अब वह करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म जुग जुग जियो में वरुण धवन, अनिल कपूर, नीतू कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली के साथ दिखाई देंगी. फिल्म 24 जून को रिलीज होने वाली है। अगली बार आरसी -15 में राम चरण और विक्की कौशल के साथ ‘गोविंदा नाम मेरा’ में भी दिखाई देंगी।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : शिल्पा शेट्टी बर्थडे : 47 की उम्र में भी फिट है अभिनेत्री, फिटनेस वीडियो से लोगों को करती है मोटिवेट
ये भी पढ़े : सोनाक्षी सिन्हा के साथ जहीर इकबाल ने कंफर्म किया रिलेशनशिप, सोशल मीडिया पर लिखा, ‘आई लव यू’