Sidharth Malhotra And Kiara Advani Video: हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री में शादी की शहनाई गूंजी। एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने 7 फरवरी यानी बीते मंगलवार को राजस्थान में जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी कर ली है। जिसके बाद इस कपल ने अपनी शादी की खूबसूरत फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर की। बता दें कि अब सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बाद पहली बार पब्लिक प्लेस पर स्पॉट हुए हैं। इस कपल का जैसलमेर के एयरपोर्ट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सिद्धार्थ और कियारा का सामने आया ये वीडियो

आपको बता दें कि सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट से सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का वीडियो शेयर किया है। ये कपल शादी के बाद पहली बार पब्लिक प्लेस पर नज़र आया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंचते हैं। इस दौरान दूल्हेराजा अपनी नई दुल्हनिया के लिए कार का दरवाजा खोलते हैं।

इस दौरान दूल्हा-दुल्हन के चेहरे पर शादी का ग्लो साफ देखा जा सकता है। वहीं, कियारा नई दुल्हन की तरह अपनी मांग में सिंदूर और हाथों में चूड़ा सजाए बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस दौरान सिड और कियारा एक दूजे के काफी क्लोज और खुश नजर आए।

अपने ससुराल दिल्ली जा रही हैं कियारा

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जोधपुर में शादी के बाद अब कियारा आडवाणी सीधे अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर यानी अपने ससुराल दिल्ली जा रही हैं। वहीं, अब दोनों अपने रिसेप्शन को लेकर चर्चा में हैं। सिद्धार्थ और कियारा का वेडिंग रिसेप्शन 9 फरवरी को दिल्ली में होगा। इसके बाद मुंबई में भी रिस्पेशन किया जाएगा।