इंडिया न्यूज़,Bollywood News (Mumbai) :
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भूल भुलैया 2, जुग जुग जियो जैसी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा चुकी है। वही एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट करने की खबरों के चलते छाई हुई हैं। अफवाहें हैं कि एक्ट्रेस इस साल के अंत में सिद्धार्थ मल्होत्रा संग शादी के बंधन में बंध सकती हैं। हालांकि अभी दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन दोनों को अक्सर साथ में घूमते हुए देखा जाता है।
कियारा संजय लीला भंसली के ऑफिस के बाहर स्पॉट हुई
लेकिन अब एक्ट्रेस एक वीडियो सामने आई है, जिसमें उन्हें बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली के ऑफिस से आते हुए देखा जा सकता है। कियारा आडवाणी की इस वीडियो को सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर ने शेयर किया है। वीडियो में वो व्हाइट कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। कियारा आडवाणी की इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
साथ ही वीडियो सामने आने के बाद से फैंस उन्हें संजय लीला भंसाली के साथ नए प्रोजेक्ट की बधाई दे रहे हैं। कियारा आडवाणी को हाल ही में मशहूर टॉक शो कॉफी विद करण के एपिसोड में शाहिद कपूर के साथ देखा गया था, जहां उन्होंने अपने पर्सनल लाइफ को लेकर कई राजों का खुलासा किया। जबकि शाहिद कपूर ने कियारा-सिद्धार्थ के जल्द शादी के बंधन में बंधने के भी संकेत दिए।
इन फिल्मों में भी नजर आएंगी कियारा आडवाणी
वहीं, बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो इन दिनों सत्यप्रेम की कथा की तैयारियों में जुटी हुईं हैं। इस फिल्म वो अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वो शशांक खेतान के निर्देशन में बनी रही फिल्म मेरा नाम गोविंदा में नजर आने वाली हैं। साथ ही कियारा साउथ के मशहूर निर्देशक शंकर की फिल्म आर सी 15 में नजर आने वाली हैं। साथ ही वो फिल्म मिस्टर लेले में भी अभिनेता वरुण धवन के साथ मुख्य भूमिका प्ले करेंगी।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !