Kiara Advani and Sidharth Malhotra Wedding: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने बीते दिन परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस होटल में सात फेरे ले लिए हैं। बता दें कि बीती रात ही कपल ने अपनी शादी की फोटोज़ भी शेयर कर दीं हैं। इस कपल की शादी की फोटोज़ सामने आते ही फैंस की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई है। इसके साथ ही फैंस और बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने सिद्धार्थ-कियारा को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं।

बता दें कि कियारा आडवाणी ने केवल वेडिंग आउटफिट ही नहीं, बल्कि ज्वैलरी भी चुन-चुनकर पहनी थी। यहां तक कि कियारा आडवाणी ने अपना कलीरा भी खास अंदाज में डिजाइन करवाया था। सबसे बड़ी बात तो यह है कि कियारा के कलीरों में उनकी लव स्टोरी छुपी हुई थी।

खूबसूरत लव स्टोरी के साथ डिजाइन किए कलीरें

आपको बता दें कि कियारा आडवाणी के कलीरें डिजाइनर मृणालिनी चंद्रा ने डिजाइन किया है। उन्होंने एक वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर कलीरे की बारीक से बारीक डिटेल शेयर की है। इस वीडियो के जरिए बताया कि कलीरे में कैसे चांद, तारों, तितलियों के जरिए कपल की लव स्टोरी बयां की गई है। कियारा आडवाणी के लिए मृणालिनी चंद्रा ने एक मैसेज भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “खूबसूरत कलीरा, हमारी खूबसूरत दुल्हन कियारा आडवाणी के लिए। जो सूरज, चांद और तारों के साथ सपनों की जादुई दुनिया बनाते हैं। कपल की खूबसूरत लव स्टोरी के साथ डिजाइन किया गया।”

कियारा आडवाणी के कलीरे का ये वीडियो

कलीरों में डॉग ऑस्कर की भी फोटो

इसके साथ ही कलीरें डिजाइनर मृणालिनी चंद्रा ने कियारा आडवाणी के कलीरे की झलक भी शेयर की। कियारा के कलीरों में कपल के प्यारे डॉग ऑस्कर की भी फोटो थी। पूरा कलीरा चांद और तारों से सजा हुआ था। यहां तक कि उसमें KS भी लिखा था, जिसका मतलब है कियारा और सिद्धार्थ। इसके अलावा तितलियां भी नज़र आ रहीं थीं।

कियारा आडवाणी के कलीरे का वीडियो शेयर करते हुए डिजाइनर मृणालिनी चंद्रा ने लिखा, “हमारा सिग्नेचर लव स्टोरी कलीरा खूबसूरत कियारा आडवाणी के लिए। चांद, तारों, कपल और तितलियों के बीच यहां एक सोच कपल के पेट ऑस्कर के लिए भी समर्पित है। इस कलीरे को बेहद दिल से तैयार किया गया है।” बता दें कि डिजाइनर मृणालिनी चंद्रा ने इससे पहले एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के भी कलीरें डिजाइन किए थे।