इंडिया न्यूज़, Tollywood News (Mumbai):
कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप इन दिनों अपनी फिल्म विक्रात रोणा को लेकर खूब चर्चाओं में बने हुए हैं। बता दें कि जल्द ही किच्चा सुदीप स्टारर फिल्म ‘विक्रात रोणा’ रिलीज होने वाली है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। मगर अब एक्टर से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है कि किच्चा सुदीप कोरोना संक्रमण के लपेटे में आ गए हैं।
फिलहाल अब पहले से स्वस्थ है एक्टर
रिपोर्ट के मुताबिक वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘विक्रात रोणा’ का प्रचार शायद ही कर पाएंगे। ये मूवी अब से ठीक 8 दिन बाद 28 जुलाई को रिलीज होने वाली है। किच्चा हाल के दिनों में अस्वस्थ थे, इसके बाद उन्होंने कोविड-19 टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि कुछ समय के लिए एक्टर अस्पताल में भर्ती भी थे, लेकिन वो अब घर वापस जरूर आ गए हैं, पहले से बेहतर हैं, हालांकि उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है।
हाल ही में भाषाई विवाद को लेकर चर्चा में रहे किच्चा
वहीं बता दें कि किच्चा सुदीप साउथ के सुपरस्टार है, हालांकि अजय देवगन के साथ हुए भाषाई विवाद के बाद हिंदी बेल्ट में भी उन्हें पहचाना जाने लगा है। सुदीप ने हिंदी और राष्ट्रीय भाषाह्ण के रूप में इसकी स्थिति को लेकर काजोल के पति और दृश्यम स्टार के साथ सोशल मीडिया पर जोरदार बहस की थी। इस साल अप्रैल में सुदीप ने एक कार्यक्रम में कहा कि हिंदी ‘अब भारत की राष्ट्रीय भाषा नहीं है’। अजय ने ट्विटर पर उनके बयान पर सवाल उठाते हुए एक लंबा नोट लिखा और उन्होंने सुदीप को टैग भी किया था। बरहाल किच्चा सुदीप की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘विक्रात रोणा’ 28 जुलाई को सिनेमाघरों पर रिलीज होने वाली है।
किच्चा सुदीप ने इतनी रकम वसूली
ताजा जानकारी के अनुसार ‘विक्रांत रोना’ के लिए किच्चा सुदीप की फीस की तो सुनने में आ रहा है कि उन्होंने मोटी रकम चार्ज की है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, किच्चा सुदीप ने ‘विक्रांत रोना’ के बजट का 16% फीस के रूप में लिया है। वहीं इसके मुताबिक ‘विक्रम रोना’ के लिए किच्चा सुदीप ने लगभग 15 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। कन्नड़ सिनेमा के बहुत कम स्टार्स को इतनी रकम फीस के तौर पर मिलती है।
3डी फिल्म है ‘विक्रात रोणा’
आपको बता दें कि एक्टर सुदीप की अपकमिंग ‘विक्रात रोणा’ एक हॉरर एंडवेंचरस मूवी है, जिसे मेकर्स 3डी में रिलीज करेंगे। फिल्म में दर्शकों को कमाल का वीएफएक्स वर्क देखने को मिलेगा। फिल्म का ट्रेलर देखकर यह कहा जा सकता है कि मेकर्स दर्शकों को ‘विक्रात रोणा’ के माध्यम से विजुअल ट्रीट देने के लिए तैयार हैं। फिल्म ‘विक्रात रोणा’ में किच्चा सुदीप के कैरेक्टर की बात करें तो वो एक बेखौफ पुलिस आॅफिसर के रूप में दिखाई देंगे। किच्चा सुदीप के फैंस उन्हें ऐसे ही किरदारों में देखना पसंद करते हैं।
ये भी पढ़े : एक्ट्रेस वाणी कपूर अपनी ड्रेस को लेकर हुई ट्रोल, फैंस ने की उर्फी जावेद से तुलना
ये भी पढ़े : ‘तेहरान’ फिल्म से मानुषी छिल्लर का फर्स्ट लुक आया सामने, जॉन अब्राहम के साथ फिल्म में आएंगी नजर
ये भी पढ़े : सामंथा रुथ प्रभु ‘ऊ अंटावा’ के बाद अब नए आइटम नंबर में दिखाएंगी अपना जलवा
ये भी पढ़े : सलमान खान की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का बनेगा रीमेक, जानें डिटेल्स
ये भी पढ़े : यामी गौतम ने पति आदित्य धर के इस सीक्रेट का किया खुलासा, पति के साथ कर रही हैं वेकेशन एंज्वॉय
ये भी पढ़े : पोर्नोग्राफी केस में फंसे राजकुंद्रा अब फिल्मों में करेंगे डेब्यू, इस फिल्म में आएंगे नजर