इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Kiku Sharda : जब भी कॉमेडी शो की बात की जाती है तो सबसे पहले दिमाग में एक ही शो का नाम आता है कपिल शर्मा शो। इस शो से जुड़े हर कलाकार ने जैसे किरदारों में जान फूंक दी हो। “पलक” ऐसा किरदार बन गया जिसने हर घर में किकु शारदा को लोकप्रिय बना लिया। किकु ने इस शो से पहले भी लोगों के बीच अपनी जगह बना रखी थी। इन्होने अभी तक कई टीवी सीरियल और कॉमेडी शो में काम किया है।
इन्होने सबसे पहले होबो का किरदार “हातिम” में निभाया था, और बाद में मुलायम सिंह गुलगुले का किरदार टीवी सीरियल “F.I.R.” में निभाया। बाद में ये “अकबर बीरबल” कॉमेडी शो में अकबर के किरदार में नजर आये। वहीं आज उन्हें इंडियन गेम शो के सेट पर देखा गया। यह देखिए उनका पूरा वीडियो क्या कहा कीकू शारदा ने :
Kiku Sharda Video
Also Read : Viral Video Of Katrina Kaif spotted at airport