इंडिया न्यूज, मुंबई
Movie mohabbatein से खास पहचान बनाने वाली actress kim sharma और Former tennis player Leander Paes की लव अफेयर की चर्चा लंबे समय से चल रही थी। वहीं इस चचार्ओं के बीच अब किम ने इन खबरों पर प्यार की मुहर लगाते हुए इस रिलेशनशिप को कन्फर्म कर दिया है। उन्होंने लिएंडर पेस के साथ अपने आफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीर साझा की है जो सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की उन्होंने अपना रिलेशनशिप आफिशियल कर दिया है।
किम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये कपल अब अपने रिलेशनशिप को छुपाने के मूड में नहीं है। दरअसल, किम शर्मा ने लिएंडर पेस के साथ की romantic picture शेयर की है। दोनों तस्वीर में बेहद प्यारे लग रहे हैं। इस दौरान किम ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई है, वहीं लिएंडर ब्लू कलर के कैजुअल आउटफिट में हैं।
photo post करते हुए Kim sharma ने तो कोई कैप्शन नहीं दिया पर उन्होंने जो इमोजी पोस्ट की उसने सारी कहानी बयां कर दी। किम ने अपनी और लिएंडर पेस की तस्वीर के साथ कपल किस वाला इमोजी शेयर किया। जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये किम की तरफ से कंफर्मेशन है।
बीते जुलाई महीने में किम और लिएंडर को गोवा रोमांटिक अंदाज में पोज देते हुए देखा गया था। तस्वीरों के सामने आने के बाद उनके रिलेशनशिप की चर्चा होने लगी।
इससे पहले किम शर्मा Harshvardhan Rane और Yuvraj Singh को डेट कर चुकी हैं। वहीं Leander Paes के अफेयर्स की लिस्ट भी बहुत लंबी है। Mahima Chaudhary लेकर संजय दत्त की एक्स वाइफ रिया पिल्लई तक, लिएंडर का नाम काफी लड़कियों के साथ जुड़ चुका है। किम और लिएंडर पेस दोनों तलाकशुदा है।
Puppy Raped Multiple Times Case: जया भट्टाचार्य ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर…
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने मैदान पर विराट कोहली के साथ हुई कहासुनी के बारे में भी…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: यूपी में सेंट्रल नोएडा के सूरजपुर थाना पुलिस ने लुटेरी…
RJ Simran Died By Suicide: इंस्टाग्राम पर करीब सात लाख फॉलोअर्स वाली जम्मू-कश्मीर की बेहद…
India News (इंडिया न्यूज),up news: राजधानी लखनऊ में एक युवती ने सीआईएसएफ के एक सिपाही…
Naga Sadhu: इस तरह का खाना खाते है नागा साधु