India News (इंडिया न्यूज़), Kishwer Merchanta: टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने 2016 में सुयश राय से शादी की थी। वह मुस्लिम हैं और सुयश पति हिंदू हैं। उन्होने अपने बेटे निरवैर का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह स्कल कैप पहने नजर आ रहा था। लोगों ने इस वीडियो की खूब आलोचना की थी। किश्वर मर्चेंट ने ‘मनीकंट्रोल’ से बातचीत के दौरान बताया कि वह खुद मुस्लिम हैं और गुरुद्वारा, चर्च में प्रार्थना भी करती हैं। वह दिवाली और क्रिसमस जैसे सभी त्योहार मनाती हैं। किश्वर ने 40 की उम्र में बेटे निरवैर को जन्म दिया। उन्होने शादी के 6 साल बाद प्रेगनेंसी कंसीव किया था।
- मैं चर्च, गुरुद्वारा और मंदिर जाती हूं
- किश्वर मर्चेंट राय के बारे में
Kangana Ranaut की फिल्म ‘Emergency’ को मिला यूए सर्टिफिकेट, निर्माताओं ने सीन काटने और जोड़ने को….?
मैं चर्च, गुरुद्वारा और मंदिर जाती हूं
एक्ट्रेस ने कहा था कि शायद ज्यादातर लोग ये नहीं जानते कि मैं भी एक मुस्लिम हूं जिसने एक हिंदू से शादी की है। मैं एक इंसान हूं, भले ही मैं मुस्लिम हूं। मैं चर्च जाती हूं, गुरुद्वारा जाती हूं और मंदिर जाती हूं। मैं सब कुछ करती हूं. मैं ईद, क्रिसमस और दिवाली भी मनाती हूं। भले ही मैं मुस्लिम हूं, लेकिन मैंने अपने बेटे का हिंदू नाम रखा है और मुझे खुशी और गर्व महसूस होता है। किश्वर मर्चेंट अपने पति सुयश राय से 8 साल बड़ी हैं। इस वजह से शुरुआत में उनकी सास को थोड़ी दिक्कत हुई थी। लेकिन सुयश ने उन्हें मना लिया. किश्वर ने देबिना बनर्जी के शो में कहा था कि अगर कल को उनका बेटा भी ये कहेगा कि वो अपने से 8 साल बड़ी लड़की से शादी करना चाहता है तो वो भी सुयश की मां की तरह ही रिएक्ट करेंगी।
देवरानी के आगे फीका पड़ा अंबानी की बड़ी बहू Shloka Mehta का फैशन, राधिका ने मारी बाजी
किश्वर मर्चेंट राय के बारे में
किश्वर मर्चेंट राय एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री और मॉडल हैं। मर्चेंट को शो हिप हिप हुर्रे, एक हसीना थी, इतना करो ना मुझे प्यार, हर मुश्किल का हल अकबर बीरबल, प्यार की ये एक कहानी और कैसी ये यारियां में अभिनय के लिए जाना जाता है। वह 2015 में रियलिटी शो बिग बॉस 9 में एक प्रतियोगी थीं।
Ranveer Singh ने बेटी का नाम किया शॉर्टलिस्ट? सालों पहले किया था तय