KKR vs SRH: आईपीएल के 16वें संस्करण का 19वां मुकाबला  कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हो रहा है। कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस सीजन में दोनों टीमों ने अपना आखिरी मुकाबला 9 अप्रैल को खेला था। दोनों टीमों को अपने पिछले मुकाबले में जीत मिली थी। बता दें, जहां कोलकाता ने गुजरात टाइटंस को मात दी थी तो पंजाब किंग्स को हराकर सनराइजर्स ने सीजन की पहली जीत हासिल की थी। कोलकाता ने अपनी प्लेइंग-11 में एक भी बदलाव नहीं किया है। वहीं, सनराइजर्स ने एक बदलाव किया है। वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम में अभिषेक शर्मा की वापसी हुई है।

 

मुकाबला हो सकता है हाई स्कोरिंग

सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, अगर इडेन गार्डन की पिच की बात की जाए तो हैदराबाद और कोलकाता के बीच हाई स्कोरिंग मुकाबला हो सकता है। ऐसे में हैदराबाद और कोलकाता के बीच खेले गए मुकाबले में लंबी पारियां और चौके-छक्के दिख सकते हैं। मालूम हो, यहां खेले गए पिछले 5 मैच का आकलन करें तो पहली पारी का औसत स्कोर 165 रन है। दोनों टीमों के पास कई धुरंधर बल्लेबाज है जो बड़ी पारियां खेलने में सक्षम में ऐसे में इस मैच में दर्शकों को काफी आनंद आने वाला है। मालूम हो, पिछले मुकाबले में कोलकाता के रिंकू सिंह ने गुजरात के खिलाफ लगातार पांच छक्के जड़ टीम को जीत दिलाई थी। ऐसे में ईडन गार्डन में रनों की बारिश देखने को मिल सकती है।

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग-11 : हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन।

 

कोलकाता नाइटराइडर्स प्लेइंग-11: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), एन जगदीशन, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, सुयश शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती।