India News (इंडिया न्यूज़), KL Rahul-Athiya, दिल्ली: इस साल ही सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल से शादी रचाई थी। इस जोड़े ने इस साल जनवरी में परिवार और दोस्तो के बीच शुभ कार्य किया। इनकी शादी में अंशुला कपूर, कृष्णा श्रॉफ और अन्य जैसे नाम शामिल हुए थे। वहीं अपनी शादी के एल्बम से तस्वीरें साझा करते हुए, जोड़े ने तस्वीरों को कैप्शन दिया “आपकी रोशनी में, मैं प्यार करना सीखता हूं…’ आज, अपने सबसे प्रियजनों के साथ, हमने घर में शादी कर ली है, जिससे हमें बेहद खुशी और शांति मिली है। . कृतज्ञता और प्यार से भरे दिल के साथ, हम एकजुटता की इस यात्रा पर आपका आशीर्वाद चाहते हैं।”
एक्ट्रेस की नई तस्वीर पर पति ने लुटाया प्यार
क्रिकेटर केएल राहुल पर भी इंस्टा ट्रेड का नशा चढ़ा हुआ है। वह भी इंस्टा पर “Just looking like a wow” कहते नजर आए। बता दें कि अथिया शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम फीड पर अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं। तस्वीरों में अथिया शेट्टी को पारंपरिक कपड़ों में देखा गया। अथिया ने बालों में फूल लगाए हुए थे। उन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने शरारा सूट पहने अथिया को एक ज्वेलरी ब्रांड का प्रचार करते देखा जा सकता है। के एल राहुल ने तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा, “So beautiful …. So elegant… just looking like a woaw!!” जिसपर अथिया शेट्टी ने भी जवाब देते हुए लिखा, “मैं आपको सुन सकती हूं”
दीपिका का वीडियो भी हुआ था वायरल
इसके साथ ही बता दे कि कुछ दिन पहले, दीपिका पादुकोण ने भी एक रील बनाई थी। जिसमें उन्हें मजाकिया लहजे में पंक्तियाँ बोलते हुए देखा जा सकता है। वहीं इस वीडियों के वायरल होने के बाद और भी कई लोगों ने इस वायरल ओडियो पर वीडियो डालना शुरु कर दिया था।
ये भी पढे़:
- Karan On DeepVeer: दीपिका-रणवीर की कॉन्ट्रोवर्सी पर करण ने तोड़ी चुप्पी, इंस्टा लाइव में कहीं ये बात
- Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर इन रंग के वस्तुओं का भूलकर भी न करें उपयोग, वरना आ सकती हैं जीवन में मुश्किलें
- बेटे के इलाज के लिए गिड़गिड़ाते रहे पूर्व MP, डॉक्टरों ने एक ना सुनी- हुई मौत