इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
रिषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स का सामना केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स के साथ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर हो रहा है। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने इस मैच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस समय लखनऊ टीम बल्लेबाजी कर रही है और केएल राहुल और दीपक हुड्डा क्रीज पर हैं। 14 ओवर के बाद स्कोर 134/1 है।
राहुल की शानदार पारी
केएल राहुल आईपीएल 2022 में कमाल के फॉर्म में हैं। दिल्ली के खिलाफ मैच में उनके बल्ले से दूसरा अर्धशतक निकला है। इस सीजन वो 2 शतक भी लगा चुके हैं।
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन
पृथ्वी शा, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, रिषभ पंत (विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पावेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया।
लखनऊ सुपर जाइंट्स की प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी काक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई।
ये भी पढ़े : लखनऊ को लगा पहला झटका, 7 ओवर में एक विकेट पर 61 रन
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !