India News (इंडिया न्यूज़): केंद्र सरकार की पीएम ई-बस योजना लागू होने वाली है। इस योजना के अंतर्गत चयनित शहरों में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा। यह योजना रोजगार का अवसर भी लेकर आ रहा है। जानते हैं कैसे। जानकारी के अनुसार इस योजना से आने वाले समय में करीब 50 हजार लोगों को नौकरियां दी जाएंगी।

योजना के बारे में

यह एक पीपीपी मोड में चलने वाला प्रोजेक्ट है। जिसके अंतर्गत 10 हजार इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। देश भर के 169 शहरों में इलेक्ट्रिक बसों का परीचालन होगा। शहरी पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के इरादे से इस पीएम ई-बस सेवा को  मंजूरी दी गई है।
अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट पर लगभग 57613 करोड़ रुपये लगाए जाएंगे। जिसमें 20 हजार करोड़ रुपये का योगदान केंद्र सरकार सीधे देगी। इस योजना के लिए तीन लाख से ज्यादा आबादी वाले 169 शहरों का चयन किया गया है.
इनमें केंद्र शासित प्रदेशों की सभी राजधानियां, नॉर्थ-ईस्ट अन्य पहाड़ी राज्यों समेत मैदानी शहरों को भी इसका लाभ मिलने वाला है।

आएंगी 50 हजार नौकरियां

इस पहल से, जहां लोगों को सुलभ ट्रांसपोर्ट मिलेगा तो वही पर्यावरण भी साफ-सुथरा रखने में मदद मिलेगी। वहीं इस योजना के करीब 45 से 55 हजार नौकरियों के आने की संभावना बन रही है. इससे शहरी ट्रांसपोर्ट स्मूथ होगा तो हवा भी साफ सुथरी रहेगी।

यह भी पढ़ें: परिवहन उप निरीक्षक पद पर भर्ती, जाने कैसे करेंगे आवेदन