Defense Bioengineering and Electromedical Laboratory पदों के लिए कब तक करें आवेदन,जानें

इंडिया न्यूज ।

Defense Bioengineering and Electromedical Laboratory Graduate Apprentice Bangalore के पदों पर भर्ती निकली है । जिसके लिए उम्मीदवार 24 मई तक आवेदन कर सकता है । पदों की संख्या 20 निर्धारित की गई है । आपको बता दें कि आवेदन फॉर्म डाक के जरिए भेजना है। लेकिन इससे पहले उम्मीदवारों को आनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन नैट्स पोर्टल की आफिशियल वेबसाइट पर जाकर करना होगा।

पदों की संख्या : 20

वैकेंसी डिटेल्स

पद का नाम,पदों की संख्या
मैकेनिकल 6
इलेक्ट्रॉनिक्स 6
बायोमेडिकल 6
कंप्यूटर साइंस 2

उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता

बीई या बीटेक की डिग्री।
कहीं और अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग न की हो।
एक साल या इससे अधिक का अनुभव न हो।
ग्रेजुएशन पास हुए तीन साल या इससे अधिक नहीं हुए हो।

स्टाइपेंड

9 हजार रुपये प्रति माह

Defense Bioengineering and Electromedical Laboratory पदों के लिए कब तक करें आवेदन,जानें

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

यह भी पढ़ें: Monkeypox : ब्रिटेन में मिला मंकीपॉक्स वायरस, जानिए कितना खतरनाक है ?

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube