(इंडिया न्यूज़,Know how to become Gajodhar Chacha, Raju Srivastava made people laugh a lot): भारत सबसे लोकप्रिय कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव लोगों को हर समय में हँसाने वाले राजू श्रीवास्तव अपनी ज़िंदगी और मौत से लड़ रहे थे। भारत के लोग उनके जल्दी ठीक होने के लिए दुआ कर रहे थे, लेकिन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) बहुत बड़ी दुखद खबर आई। राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे। वो हम सब को छोड़कर जा चुके हैं।
हम सबको को हंसा-हंसा को लोटपोट करने वाले गजोधर चाचा ने, न जाने कितनी कॉमेडी की होगी। उनकी कॉमेडी तो हर बच्चे-बच्चे के जुबां पर रहीं थी। गजोधर चाचा के कितने रूप हैं आज तक कोई नहीं जान पाया।
कभी जीजा बनकर और सालियों संग खूब अठखेलियां की तो कभी फूफा बनकर खूब नाराजगी जताई। वहीं, राजू श्रीवास्तव का गजोधर भैया के किरदार को भला कैसे कौन भुला सकता है।
लोगों को हंसा-हंसा कर किया लोटपोट
कॉमेडी के बादशाह जब भी टीवी पर आएतो लोगों को अपना पेट पकड़ने पर मजबूर कर दिए। गजोधर चाचा का ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ इसका सबसे बड़ा उदहारण था। अगर देखा जाए तो यहीं से राजू श्रीवास्तव को एक नई पहचान मिल। बताया जाता है कि राजू श्रीवास्तव को यहाँ तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। लेकिन जब ये शो आया तो लोग इसके दीवाने हो गए और बिना देखे नींद ही नहीं आती। राजू श्रीवास्तव की खासियत है उनके कॉमेडी का अनूठा अंदाज़। जैसे स्टैंडअप कॉमेडी राजू करते हैं वैसा शायद ही कोई और करता हो। उनका स्टाइल सबसे जुदा है और यहीं उन्हें सबसे खास बना देता है। सहज अंदाज़ में अपनी बात लोगों तक पहुँचाना राजू श्रीवास्तव को बखूबी आता है।
इस फिल्म से शुरू हुआ करियर
राजू ने फिल्म तेज़ाब से बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की, जिसे वर्ष 1988 में रिलीज़ किया गया था। उसके बाद राजू ने कई बॉलीवुड फिल्मों जैसे मैंने प्यार किया, बाजीगर, आमदनी अठन्नी खर्चा रुपया, बिग ब्रदर, बॉम्बे टू गोवा, इत्यादि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राजू ने द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज, एक स्टैंड-अप कॉमेडी शो से सबसे बड़ी सफलता हासिल की, जिसमें वह दूसरे रनर-अप थे। उन्होंने अन्य टीवी धारावाहिकों जैसे शक्तिमान, बिग बॉस, कॉमेडी का महा मुकाबला, कॉमेडी सर्कस, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल, इत्यादि में कार्य किया।
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के खरगोन पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल हथियार तस्कर…
Coffee's Side Effects On Kidney: कॉफी का उपयोग दुनियाभर में एनर्जी बूस्टर के रूप में…
India News (इंडिया न्यूज),Lawrence Bishnoi: उत्तर प्रदेश के मशहूर यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी को भी लॉरेंस…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Education: बिहार के सुपौल जिले से एक चौंकाने वाली घटना…
Facts About Mahabharat: श्रीकृष्ण ने हनुमान जी को शांत करने के लिए उन्हें आवाज दी।