इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Hyundai new electric car speed): जैसे जैसे जल-वायु परिवर्तन को लेकर दुनिया सजग हो रही है। वैसे-वैसे जीवन जीने के तरीकों में भी परिवर्तन का रहा है। परिवहन में मामले में पहले इलेक्ट्रिक बसों का चलन देखा गया। अब आने वाल दौर, जानकारों के मुताबिक इलेक्ट्रिक कारों का है.

ऑटोमोबाइल कंपनियों ने भी इलेक्ट्रिक कारों को नए सिरे से बाजार में लाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कार निर्माता कंपनी हुंडई अपनी नई कार बाजार में लाने वाली है। इस कार को बाजार में आने से पहले ही लोगो ने बेहद पसंद किया है। बाजार में आने से पहले ही इस कार की हज़ारो यूनिट्स की प्री-बुकिंग हो गई। हुंडई के मुताबिक साउथ कोरिया में उसकी नई आयोनिक -6 कार के लिए लगभग 37,446 प्री-ऑर्डर मिले हैं। प्री-आर्डर के मामले में इस कार ने किआ EV – 6 को पीछे छोड़ दिया है। इस कार में जो बात लोगो को सबसे ज्यादा आर्कर्षित कर रही है वो है इसकी रफ़्तार, इसकी रफ़्तार 610 किलोमीटर प्रति घंटे है.

क्या है इस नई कार की कीमत

आयोनिक 6 को साल 2022 के जुलाई महीने में बुसान मोटर शो में पेश किया गया था। इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 39,000 डॉलर यानी कि करीब 31 लाख रुपये है। यह इलेक्ट्रिक सेडान दो बैटरी वर्जन 53.0 kWh और 77.4 kWh में आती है.

इस कार के दो मॉडल

हुंडई की इस इलेक्ट्रिक कार में दो ड्राइवट्रेन ऑप्शन दिए जाते हैं. एक मॉडल में सिंगल मोटर के साथ रियर-व्हील ड्राइव सेटअप मिलता है. जबकि दूसरा मॉडल डुअल मोटर और ऑल-व्हील ड्राइव कॉन्फिगरेशन के साथ आता है. इसके टॉप मॉडल के बारे में ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह 5.1 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है. यह कार फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करती है। इसे महज 18 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.