क्या आपको भी दिनभर खाना खाने का मन नहीं करता ? कही ये दिक्कत किसी गंभीर बीमारी का संकेत तो नहीं, जानें बड़ा कारण

अगर कोई आपसे पूछें की जिंदा रहने के लिए क्या जरुरी होता है ? तो आपका जवाब खाना ही होगा. क्योंकि आपके शरीर को खाना देना बहुत ही जरुरी होता है. लेकिन वहीं खाने की जरुरत जानें के बाद भी लोग सामने रखे खाने को जब हटा देते है. उनका खाना खाने का मन नही करता है. जब ऐसा आपके साथ भी लगातार होने लगे. तो ध्यान देने की बेहद जरुरत है. जी हां खाना ना खाने से शरीर के अंदर कमजोरी हो जाती है. इसीलिए जरुरी है कि आप समय से खाना खाएं और भरपूर डाइट लें. लेकिन आपको अगर भूख लगने के समय पर खाना खाने के मन नही करता है तो ये किसी बीमारी का भी सकेंत हो सकता है.

भूख ना लगने का कारण ये गंभीर बीमारी तो नहीं ?

अगर आपको भूख ही नही लग रही है तो शरीर में धीरे-धीरे कमजोरी आने लग जाएगी. जिससे आप किसी बीमारी का शिकार भी हो सकते हैं. इससे कुछ मामलों में कुपोषण बढ़ सकता है. यदि दिनभर भूखे रहने के बाद आपका वजन कम होने लगे, तो जितनी जल्दी हो सके, डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. इससे पहले आपको कोई और बीमारी जकड़ लें तो जरुरी है कि डॉक्टर से परामर्श लें.

खाने में गड़बड़ बन सकती है बड़ा खतरा

आपकी खराब भूख, अवसाद, एनोरेक्सिया नर्वोसा या बुलिमिया जैसी खाने की गड़बड़ी की बड़ी वजह हो सकती है. भूख न लगने का कारण आपका दवाई खाना भी हो सकता है. मेंटल स्ट्रेस भूख को कम कर देता है. काम का स्ट्रैस और वर्कलोड भूख न लगने की मुख्य वजह है. अगर रोजाना कोई दवाई खा रहे हैं तो इससे भी सेहत पर फर्क पड़ता है. मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति का कनेक्शन भी आपकी भूख पर निर्भर करता है. इसलिए जितना जल्दी हो सके अपने दिमाग को फ्रेश रखें ।

Swati Singh

Recent Posts

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के पहले एग्जिट पोल में किसे मिली बढ़त, किन मुद्दों पर लोगों ने डाले वोट?

US Election Exit Poll: पहले अमेरिकी एग्जिट पोल ने बहुत ही करीबी मुकाबले वाले चुनाव…

1 hour ago

US Election के पहले परिणाम में ट्रंप और कमला हैरिस के बीच मुकाबला हुआ टाई, जानिए अमेरिका के छोटे से शहर में किसको कितना वोट मिला?

US Election 2024 Result: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद…

3 hours ago

US Election के बीच ट्रंप को किस चीज पर नहीं है भरोसा? कर डाली इसकी वकालत, सुनकर पूरा अमेरिका हो गया सन्न!

US Presidential Election 2024: ट्रम्प ने वोटिंग मशीनों के उपयोग की आलोचना की। इसके अलावा…

3 hours ago