Delhi Airport के विभिन्न पदों के लिए कब से करें आवेदन,जानें

इंडिया न्यूज ।

12वीं पास युवाओं के लिए Delhi Airport में काम करने का शानदार मौका आया है। IGI Aviation Services Private Limited ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विभिन्न विभागों कस्टमर सर्विस एजेंट की1095 नौकरियों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर लड़की और लड़के दोनों आवेदन कर सकते हैं। आफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 मई से शुरू होने जा रही है और 22 मई तक इन पदों पर अप्लाई किया जा सकेगा।

इन विभागों में मिलेगा काम करने का मौका

दिल्ली हवाई अड्डे पर आईजीआई एविएशन सर्विसेज कई ग्राउंड डिपार्टमेंट जैसे-एयरलाइंस, ग्राउंड हैंडलिंग कंपनियां, हॉस्पिटैलिटी, रिटेल आउटलेट, फूड कोर्ट और कार्गो में काम के लिए युवाओं की भर्ती कर रही है। इन विभागों में कस्टमर सर्विस एजेंट के तौर पर 12वीं पास युवाओं को कार्यरत किया जाना है। इन पदों पर फ्रेशर्स भी अप्लाई कर सकते हैं।

एलिजिबिलिटी और सैलरी

कस्टमर सर्विस एजेंट के तौर पर लड़की और लड़के दोनों आवेदन कर सकेंगे। 12वीं पास कम से कम योग्यता मांगी गई है। जहां तक सैलरी की बात है तो नियुक्ति मिलने पर हर माह 15 से 25 हजार रुपये वेतन के तौर पर मिलेंगे।

परीक्षा के जरिए होगा सिलेक्शन

12वीं पास युवाओं का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। यह परीक्षा देश भर के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में सामान्य जागरुकता, विमानन ज्ञान, अंग्रेजी और एप्टीट्यूड एवं रीजनिंग से 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल 100 अंकों का यह पेपर डेढ़ घंटे की अवधि का होगा। गलत उत्तर देने पर कोई अंक नहीं काटा जाएगा।

Delhi Airport के विभिन्न पदों के लिए कब से करें आवेदन,जानें

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ये भी पढ़ें :agricultural scientist recruitment board recruitmentके कब से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड,जानें