वास्तु अनुसार वैलेंटाइन डे पर कौनसे गिफ्ट देना माना जाता है अशुभ जानें

प्यार करने वालों के लिए वैलेंटाइन डे बहुत ही खास होता है। हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन का मूल रूप प्राचीन रोमन त्यौहार ‘लुपरकेलिया’ से भी माना जाता है लेकिन वक्त के साथ-साथ यह प्यार करने वालों के लिए अहम दिन बन गया। हालांकि भिन्न-भिन्न देशों में इसे अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है। कुछ देशों में कपल एक दूसरे को उपहार, चॉकलेट और फूल देते हैं जबकि अन्य कई देशों में लोग अपने-अपने पार्टनर के लिए प्रेम पत्र लिखते हैं, समां बांधते हैं या पार्टनर के साथ डेट पर जाते हैं।

वैलेंटाइन-डे अब सिर्फ लव बर्ड्स तक ही सीमित नहीं है, इसका दायरा बढ़ गया है। लोग अपने दोस्तों, मम्मी-पापा, रिश्तेदारों, भाई-बहनों से भी अपने ममत्व, स्नेह, प्रेम और अपनी भावनाओं का इजहार इस मौके पर करते हैं। बता दें कि वैलेंटाइन-डे से पहले भी कई विशेष दिन आते हैं जिन्हें वैलेंटाइन वीक के अंतर्गत रखा गया है। यह वैलेंटाइन वीक 7-14 फरवरी तक चलता है। यह प्यार का सप्ताह होता है और इस दौरान लोग अपने पार्टनर या चाहने वालों को गिफ्ट देते हैं। वास्तु शास्त्र में वैलेंटाइन डे पर कुछ चीजों को गिफ्ट न करने की सलाह दी गई है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, पार्टनर को ऐसे उपहार देने से रिश्तों में दूरियां बढ़ती हैं। यहां तक कि इन्हें देना शुभ भी नहीं माना गया है। तो आइए जानते हैं, उन तोहफों के बारे में जिन्हें देने से हमेशा बचना चाहिए, लेकिन उससे पहले जान लें कि इस खास मौके पर अपने पार्टनर को क्या गिफ्ट्स दें।

वैलेंटाइन डे पर फूल देना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। बाजार में तरह-तरह के फूल जैसे गुलाब, गेंदा, ऑर्किड आदि उपलब्ध हैं। कुछ महंगे तो कुछ सस्ते हैं। इन फूलों के साथ आप अपने चाहने वाले के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिख सकते हैं, जिसमें आप अपने दिल की बात कह सकते हैं। यह आपके पार्टनर को स्पेशल फील कराएगा।

गिफ्ट का एक आसान विकल्प चॉकलेट भी है, जिसे सभी पसंद करते हैं। चॉकलेट का स्वाद हर किसी का मूड बदल देता है और सीधे दिल तक पहुंचता है। बाज़ार में ट्रफल्स, डार्क चॉकलेट, मिल्क चॉकलेट आदि कई तरह के चॉकलेट उपलब्ध हैं। आप अपने पार्टनर को उनकी पसंद के अनुसार चॉकलेट गिफ्ट कर सकते हैं।

महिलाओं को आभूषण पहनने का बहुत शौक होता है। इन दिनों मॉड्यूलर जूलरी का ट्रेंड है। महिलाओं को इस तरह की ज्वेलरी भी आकर्षित करती है। अगर इस खास दिन में आप अपने पार्टनर के सामने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो अंगूठी, कंगन या झुमके देकर अपने दिल की बात कह सकते हैं। अगर आपका बजट आपका साथ दे रहा है तो यह तोहफा एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

किसी के लिए खास गिफ्ट तैयार करवाना पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स कहलाता है, जो खास पर्सन के लिए ही बनवाए जाते हैं। तो अपने खास को ऐसा कोई गिफ्ट इस मौके पर दें जिससे उन्हें स्पेशल फील हो। इसके लिए फोटो वाला कोई स्केचिंग फ्रेम, की-रिंग या बड़े से कैनवस पर खूबसूरत पिक्चर्स वाला कोलॉज व कुशन वगैरह गिफ्ट किए जा सकते हैं। इन उपहारों को खूब पसंद किया जाता है।

वैलेंटाइन डे पर भूलकर भी ये चीजें न करें गिफ्ट

काले रंग के कपड़े

अगर आप वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को ड्रेस गिफ्ट करना चाह रहे हैं तो भूलकर भी काले रंग के कपड़े गिफ्ट न करें क्योंकि वास्तु में काले रंग को अशुभ और समस्या पैदा करने वाला रंग बताया गया है। इस रंग के कपड़े उपहार में देने से दुर्भाग्य आता है।

पेन या रुमाल

उपहार के लिए पेन और रुमाल को बहुत कॉमन माना जाता है लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार, यह दोनों ही चीजें किसी को गिफ्ट करना अशुभ होता है। माना जाता है कि पेन गिफ्ट करने से कारोबार में नुकसान हो सकता है। वहीं रुमाल गिफ्ट करने से रिश्तों में दूरियां आ सकती हैं या झगड़े हो सकते हैं।

घड़ी

कुछ लोग घड़ी को उपहार के रूप में देना एक बेहतरीन विकल्प मानते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, इसे उपहार के रूप में देना अपने हिस्से का सौभाग्य देने का बराबर है। साथ ही यह जीवन और करियर में आपकी प्रगति को भी रोक देता है।

परफ्यूम

अपने किसी खास को परफ्यूम गलती से भी गिफ्ट न करें। वास्तु के अनुसार, परफ्यूम गिफ्ट करने से रिश्ते में दरार व गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं।

 

 

Rizwana

Recent Posts

CM योगी के समर्थन में उतरे धीरेंद्र शास्त्री, मुस्लिम धर्म को लेकर उठाए ये सवाल

India News (इंडिया न्यूज) MP News:  सीएम योगी के बयान को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने…

3 hours ago

मुसलमानों की हालत बिरयानी के… ये क्या बोल गए यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, अब सीएम योगी लेंगे क्लास!

यूपी में हिंदू-मुस्लिम की राजनीति इस वक्त अपने चरम पर हैं। सीएम योगी के बटोंगे…

3 hours ago

इंदौर में होगी अजब गजब इश्क की शूटिंग, चुलबुली रोमांटिक कहानी से सजी है फिल्म

India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: बॉलीवुड में ऐक्शन, क्राइम थ्रिलर के बीच में 1…

4 hours ago

देहरादून के सड़क पर नहीं थम रहे हादसे! ऑटो चालक की मौके पर मौत

India News (इंडिया न्यूज) Dehradun news:  राजधानी देहरादून की सड़कों पर हादसे थमने का नाम…

4 hours ago

छत्तीसगढ़ में 3 नर कंकाल मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

India News (इंडिया न्यूज)  Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बंद पड़े फ्लाई ऐश…

4 hours ago